छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुल्हनिया पूजा को हर बार चाहिए वर दूजा, जानिए क्या है कहानी - Raipur cheater Bride - RAIPUR CHEATER BRIDE

Robber bride arrested इस दुनिया में शादी एक ऐसी रस्म है जिसका इंतजार तकरीबन हर एक शख्स को होता है.फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष.लेकिन इन दिनों शादी के नाम पर किस तरह से लोगों को ठगा जा रहा है इसकी बानगी रायपुर में देखने को मिली.जहां पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसी महिला आई है,जिसका पेशा ही शादी करके लोगों को फंसाना होता था.इसके लिए एक चुटकी सिंदूर और मंगलसूत्र सिर्फ अपना बैंक बैलेंस भरने का साधन था.आखिरकार पुलिस में कंपलेन में हुई और मोहतरमा अब जेल की ताजी हवा खा रही हैं. Raipur cheater Bride puja Gupta

Robber bride arrested
दुल्हनिया पूजा को हर बार चाहिए वर दूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 7:42 PM IST

रायपुर :शादी करके फंस गया अच्छा खासा सा कुंवारा ये लाइन तो आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुंवारों को नहीं बल्कि शादीशुदा मर्दों को अपना शिकार बनाती थी. मर्द भी बेचारा अपनी तन्हाई मिटाने के चक्कर में इस महिला के चक्कर में फंसता और फिर अपना सब कुछ लुटा देता. आईए आपको बताते हैं कि शातिर महिला की कहानी.

फिल्मी किरदार को किया सही :हम जिस शातिर महिला की बात कर रहे हैं,उस महिला की नाम है पूजा.लेकिन इनका काम पूजा की तरह पवित्र नहीं है.क्योंकि नाम पूजा रखकर ये महिला हमेशा अपने लिए दूजा वर तलाशती थी.वर भी ऐसा जो मालदार पार्टी हो. ताकि पूजा का बैंक बैलेंस कभी कम ना हो. इस महिला ने इसी तरह से रायपुर के कारोबारी प्रकाश अग्रवाल को फंसाया.इस दौरान कारोबारी से 3 करोड़ रुपए की मांग पूजा ने की.इतनी बड़ी रकम सुनते ही कारोबारी के प्यार का बुखार बिना पैरासिटामोल के उतर गया. और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई. जिसके बाद पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया.

कैसे फांसती थी मुर्गा :पूजा का काम सिर्फ और सिर्फ शादी करके ब्लैकमेल करना और फिर पैसे कमाना था.इसी चक्कर में वो रिकॉर्ड के मुताबिक तीन शादियां कर चुकी है.पूजा लोगों को फांसने के लिए मैट्रोमोनियल साइट का इस्तेमाल करती थी.अपनी दिलकश अदाओं वाली तस्वीरें डालकर मर्दों के दिल में अरमान जगाए जाते थे. इसके बाद जब कोई पूजा से संपर्क करता तो वो अपने बातों के जाल में इस कदर फांसती की सामने वाला लट्टू की तरह घूमने लगता.इसी तरह से कारोबारी प्रकाश अग्रवाल भी पूजा के चंगुल में फंस गया.

कैसे की शादी ?:पूजा से मिलने के पहलेकारोबारी प्रकाश अग्रवाल का कुछ साल पहले तलाक हुआ था.इसलिए उसने अपनी दूसरी शादी के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था. प्रकाश अग्रवाल की प्रोफाइल देखकर साल 2018 में पूजा को फिर से एक मुर्गा हलाल होता दिखा.पूजा को देखते ही प्रकाश का भी मन दोबारा शादी को मचल गया.बस फिर क्या था,ज्यादा जांच पड़ताल किए बिना ही दोनों ने शादी के लिए हामी भरी.इस दौरान पूजा ने अपनी बहनों और एक नाबालिग को भी प्रकाश से मिलवाया. बताया ये गया कि सभी बिलासपुर के निवासी है. इसके बाद पूजा ने प्रकाश से 2018 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.

शादी के बाद पूजा का खेल शुरु :प्लान के मुताबिक पूजा शादी के बाद नाबालिग को अपनी बहन की बेटी बताकर अपने साथ ले आई.इस दौरान पूजा ने प्रकाश की मां को परेशान करना शुरु किया.आए दिन झगड़े से तंग आकर कारोबारी ने अपनी मां से अलग रहने का फैसला लिया.तीनों अब अलग रहने लगे.थोड़े दिन बाद पूजा ने कारोबारी से कहा कि वो उसे तीन करोड़ रुपए दे दे. पैसे नहीं देने पर नाबालिग के नाम पर पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी.यही नहीं पूजा ने कारोबारी के पैतृक गहनों पर भी हाथ साफ किया और कारोबारी का घर छोड़कर चली गई.इसी बीच जब प्रकाश ने पूजा की कुंडली खंगाली तो वो हैरान हो गया.क्योंकि पूजा ने पहले ही दो शादियां कर रखी थी.जिसमें से एक में तलाक हुआ है.वहीं दूसरे में बिना तलाक दिए ही तीसरी शादी हुई है.साथ ही साथ अब चौथी शादी के लिए फिर से मैट्रोमोनियल साइट पर नया मुर्गा ढूंढ रही है.जिसकी शिकायत प्रकाश ने पुलिस में की.

''पीड़ित कारोबारी प्रकाश अग्रवाल ने 19 जुलाई 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.इसके बाद कोतवाली पुलिस ने महिला ठग को रविवार को गिरफ्तार किया है. जीवन साथी चुनने वाले प्लेटफॉर्म पर कारोबारी से तीसरी शादी करने वाली ठग महिला पूजा गुप्ता को अरेस्ट कर लिया गया है.वहीं उसकी बहनें फरार हैं.''- सुधांशु बघेल, TI कोतवाली

पूजा का क्या था काम ?: पूजा का काम सिर्फ मर्दों को फंसाकर उनसे रकम ऐंठना था.इसके लिए वो मेट्रोमोनियल साइट्स का इस्तेमाल करती थी. पुलिस के मुताबिक शादी होने के बाद पूजा परिवार को परेशान करती.फिर पति के साथ अलग रहने लगती.इसी दौरान वो पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती.फिर जेवर और पैसे लेकर चली जाती.पूजा ने पहले पति को तलाक देने के बाद पंजाब के युवक से शादी की.उससे भी पूजा ने पैसे ऐंठे.लेकिन तलाक नहीं दिया. इसके बाद ऑनलाइन नया दूल्हा ढूंढकर उसके साथ शादी कर ली.पुलिस को शक है कि पूजा ने और भी लोगों को फांसा हो.जिसकी तफ्तीश में जुटी है.

पिटबुल डॉग का मालिक अरेस्ट, पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय पर 2 Pitbull Dogs ने किया था अटैक

कोरबा में डच रोज की खेती,महिला किसान ने नामुमकिन को किया मुमकिन

Last Updated : Jul 22, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details