अलवर: जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के घाटी बास गांव के पास मंगलवार शाम को सड़क के किनारे पैदल चल रहे दो किशोरों को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
विजय मंदिर थाना के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के घाटी बस गांव के पास एक बस ने दो किशोरों को टक्कर मार दी. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इकबाल व परवेज सड़क के किनारे चल रहे थे. इस दौरान बहरोड़ की ओर से आ रही एक बस ने दोनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने रोड जाम कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों को समझाइश कर एंबुलेंस की मदद से दोनों गंभीर घायलों को अलवर के जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया व जाम खुलवाया गया.