हमीरपुर :जिले में मंगलवार को सुबह से ही आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 46 व न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. सोमवार को भीषण गर्मी में सवारियां लेकर जा रहे राठ डिपो के संविदा चालक की सोमवार दोपहर बिहूंनी गांव के पास हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
वहीं, गहरौली गांव में एक फकीर का शव घर में मिला. लोग लू लगने का अंदेशा जता रहे हैं. वहीं, नवीन गल्ला मंडी में स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी में तैनात दरोगा हीट स्ट्रोक का शिकार होकर बेहोश हो गए. इनको उपचार के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया, यहां से उन्हें कानपुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, राठ डिपो का चालक कृष्ण गोपाल (39) निवासी ग्राम गुपलापुर, पोस्ट नावर, तहसील माधवगढ़, जिला जालौन बस में हमीरपुर से सवारियां लेकर राठ आ रहा था. बिहनी नहर के पास गाड़ी का इंजन हीट होकर खराब हो गया. गाड़ी के परिचालक आदित्य सिंह ने गाड़ी की सवारियां दूसरी रोडवेज बस में ट्रांसफर कर दीं. तभी चालक कृष्णगोपाल ने परिचालक से बुखार होने की बात कही. इस पर परिचालक आदित्य दूसरी रोडवेज बस से दवा और मैकेनिक को लेने राठ निकल गया. इस बीच नहर के पास एक दुकान में चालक जा बैठा और पानी की बोतल लेकर अपना चेहरा एवं सिर धोने लगा. तभी अचानक एकाएक गिरकर बेहोश हो गया. मौजूद लोगों ने उसे उठाकर बेंच पर लिटा दिया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे सीएचसी मुस्करा ले आई. जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ. मधुलिका ने चालक कृष्णगोपाल को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मुस्करा सीएचसी में एआरएम राजेश सिंह और राठ डिपो के कर्मचारी पहुंच गए. जिसके बाद अधिकारियों ने चालक के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है.
वहीं, दूसरी ओर सदर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर खालिद अहमद की ड्यूटी मंगलवार को नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर लगी हुई थी. शाम को करीब 5:00 बजे वह बेहोश होकर नवीन गल्ला मंडी में गिर गए. उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें कानपुर रेफर किया गया है. सदर सीओ राजेश कमल ने बताया कि खालिद अहमद की ड्यूटी मंगलवार को नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर लगी हुई थी. सोमवार शाम को करीब 5:00 बजे वे बेहोश होकर नवीन गल्ला मंडी में गिर गए थे. इन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें कानपुर हैलट में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने लू लगना बताया है. स्थिति सामान्य है. आज उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.