ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 7.72 करोड़ भक्तों की डुबकी, योगी कैबिनेट 22 को करेगी स्नान, आज सीएम योगी करेंगे समीक्षा - UP NEWS

महाकुंभ 2025 में 22 जनवरी को योगी कैबिनेट बैठक भी होगी, सीएम योगी आज तीर्थराज पहुंच रहे.

up government cabinet take bath maha kumbh 2025 on january 22 cm yogi hold meeting.
प्रयागराज में सीएम योगी आज तैयारियों की करेंगे समीक्षा. (photo credit: up government)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 10:48 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 1:25 PM IST

प्रयागराजः महाकुंभ में अब तक 7.72 करोड़ भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, 22 जनवरी को प्रयागराज में योगी कैबिनेट के मंत्री प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. इसके साथ ही वहीं कैबिनेट मीटिंग में भी मंत्री भाग लेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं, शनिवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल प्रयागराज पहुंच गए हैं.

कल स्थगित हो गया था सीएम का कार्यक्रमः मुख्यमंत्री योगी का प्रयागराज 18 जनवरी को ही आने का कार्यक्रम था, लेकिन किसी कारण से इसे स्थगित कर दिया गया था. रविवार को मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा.

up government cabinet take bath maha kumbh 2025 on january 22 cm yogi hold meeting.
सीएम योगी कई बार प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने आ चुके हैं. (photo credit: up government)


दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर 12 बजे महाकुंभ नगर पहुंचेंगे. इसके बाद वे परमार्थ निकेतन शिविर अरैल जाकर स्वामी चिदानंद मुनि जी से भेंट करेंगे. इसके बाद पर्यटन प्रदर्शनी, ओडीओपी प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी तथा संविधान गैलरी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को कुंभनगर में होने जा रही यूपी कैबिनेट की बैठक व 29 जनवरी को सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा करना है.

8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते मौनी अमावस्या परः मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में एक बयान जारी किया था जिसके अनुसार मौनी अमावस्या को 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. ऐसे में इतनी बड़ी भीड़ को सकुशल संगम स्नानन कराकर वापस उनके गंतव्य तक भेजना बड़ी चुनौती है. यूपी की पूरी प्रशासनिक मशीनरी इस समय इसी टास्क पर काम कर रही है.


अब तक 7.72 करोड़ ने किया स्नानः महाकुंभ 2025 में अब तक 7.72 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर 13 जनवरी को 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी. इसके बाद अगले दिन मकर संक्रांति के शाही स्नान के दिन यह आंकड़ा लगभग चार करोड़ पहुंच गया था. शनिवार को भी 17 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अब 29 जनवरी के दिन होने वाले मौनी अमावस्या तक यह संख्या लगातार बढ़ती जाएगी.

up government cabinet take bath maha kumbh 2025 on january 22 cm yogi hold meeting.
राजस्थान के सीएम भजनलाल महाकुंभ पहुंचे. (photo credit: up government)
up government cabinet take bath maha kumbh 2025 on january 22 cm yogi hold meeting.
राजस्थान के सीएम भजनलाल महाकुंभ पहुंचे. (photo credit: up government)

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी कुंभ में लगाई डुबकीः महाकुंभनगर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी पहुंचे. प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने देर रात्रि संगम क्षेत्र के सेक्टर-6 में राजस्थान सरकार द्वारा तैयार कराए गए विशेष टेंट पहुंचे. वहां उन्होंने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भेंट की. रविवार को उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया. इसके बाद उन्होंने लेटे हनुमान के भी दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंःसंभल का कार्तिकेय महादेव मंदिर क्या तीर्थस्थल बनेगा?, आखिर क्या है वजह जानिए

ये भी पढे़ंः प्रयागराज महाकुंभ; मेले में बसा साधु-संतों का अनोखा संसार, जप-तप और सत्संग से निहाल हो रहे श्रद्धालु

प्रयागराजः महाकुंभ में अब तक 7.72 करोड़ भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, 22 जनवरी को प्रयागराज में योगी कैबिनेट के मंत्री प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. इसके साथ ही वहीं कैबिनेट मीटिंग में भी मंत्री भाग लेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं, शनिवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल प्रयागराज पहुंच गए हैं.

कल स्थगित हो गया था सीएम का कार्यक्रमः मुख्यमंत्री योगी का प्रयागराज 18 जनवरी को ही आने का कार्यक्रम था, लेकिन किसी कारण से इसे स्थगित कर दिया गया था. रविवार को मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा.

up government cabinet take bath maha kumbh 2025 on january 22 cm yogi hold meeting.
सीएम योगी कई बार प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने आ चुके हैं. (photo credit: up government)


दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर 12 बजे महाकुंभ नगर पहुंचेंगे. इसके बाद वे परमार्थ निकेतन शिविर अरैल जाकर स्वामी चिदानंद मुनि जी से भेंट करेंगे. इसके बाद पर्यटन प्रदर्शनी, ओडीओपी प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी तथा संविधान गैलरी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को कुंभनगर में होने जा रही यूपी कैबिनेट की बैठक व 29 जनवरी को सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा करना है.

8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते मौनी अमावस्या परः मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में एक बयान जारी किया था जिसके अनुसार मौनी अमावस्या को 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. ऐसे में इतनी बड़ी भीड़ को सकुशल संगम स्नानन कराकर वापस उनके गंतव्य तक भेजना बड़ी चुनौती है. यूपी की पूरी प्रशासनिक मशीनरी इस समय इसी टास्क पर काम कर रही है.


अब तक 7.72 करोड़ ने किया स्नानः महाकुंभ 2025 में अब तक 7.72 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर 13 जनवरी को 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी. इसके बाद अगले दिन मकर संक्रांति के शाही स्नान के दिन यह आंकड़ा लगभग चार करोड़ पहुंच गया था. शनिवार को भी 17 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अब 29 जनवरी के दिन होने वाले मौनी अमावस्या तक यह संख्या लगातार बढ़ती जाएगी.

up government cabinet take bath maha kumbh 2025 on january 22 cm yogi hold meeting.
राजस्थान के सीएम भजनलाल महाकुंभ पहुंचे. (photo credit: up government)
up government cabinet take bath maha kumbh 2025 on january 22 cm yogi hold meeting.
राजस्थान के सीएम भजनलाल महाकुंभ पहुंचे. (photo credit: up government)

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी कुंभ में लगाई डुबकीः महाकुंभनगर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी पहुंचे. प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने देर रात्रि संगम क्षेत्र के सेक्टर-6 में राजस्थान सरकार द्वारा तैयार कराए गए विशेष टेंट पहुंचे. वहां उन्होंने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भेंट की. रविवार को उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया. इसके बाद उन्होंने लेटे हनुमान के भी दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंःसंभल का कार्तिकेय महादेव मंदिर क्या तीर्थस्थल बनेगा?, आखिर क्या है वजह जानिए

ये भी पढे़ंः प्रयागराज महाकुंभ; मेले में बसा साधु-संतों का अनोखा संसार, जप-तप और सत्संग से निहाल हो रहे श्रद्धालु

Last Updated : Jan 19, 2025, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.