राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 10:42 PM IST

ETV Bharat / state

बहरोड हाइवे पर सांड को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, कई सवारियों की हालत गंभीर - Road Accident In Behror

Road Accident In Behror, बहरोड में दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर सांड को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident In Behror
बहरोड में सड़क हादसा (ETV BHARAT Behror)

बहरोड :दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर रविवार देर शाम को एक सांड को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी जख्मियों का उपचार चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया.

पुलिस ने सभी जख्मियों को कराया अस्पताल में भर्ती :सूचना के बाद मौके पर पहुंची नीमराना थाना पुलिस ने हादसे में जख्मी सभी यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि फोन के जरिए उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली. यह हादसा दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर नीमराना के मोलहड़िया गांव के पास हुआ. वहीं, घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें -अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई गिट्टियों से भरी ट्रेलर, 3 घायल - Road Accident in Behror

हाइवे पर मची चीख पुकार :अचानक से बस के पलटने से बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई. साथ ही बस पलटते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सवार लोगों को खिड़की तोड़ किसी तरह से बाहर निकाला. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. फिलहाल यह भी पता नहीं चल सका है कि बस में सवार यात्री कहां के हैं और कहां जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details