बहरोड :दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर रविवार देर शाम को एक सांड को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी जख्मियों का उपचार चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया.
पुलिस ने सभी जख्मियों को कराया अस्पताल में भर्ती :सूचना के बाद मौके पर पहुंची नीमराना थाना पुलिस ने हादसे में जख्मी सभी यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि फोन के जरिए उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली. यह हादसा दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर नीमराना के मोलहड़िया गांव के पास हुआ. वहीं, घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.