सिवान: बिहार के सिवान में सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने के कुछ देर पहले पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद दिया. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज सीवान के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र की है, जहां सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन काफी एक्टिव मोड में है. उसी दौरान ये बड़ा हादसा सामने आया है.
पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने रौंदा: नीतीश कुमार के पहुंचने से ठीक पहले पथ निर्माण विभाग की गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी. गाड़ी ने उसी क्रम में रॉन्ग साइड जाकर पांच बाइक सवार को रौंद दिया. जिस पर कुल सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. यह घटना सिरसिया गांव के पास हुई है. घायलों में कुल पांच लोगों का पैर टूटने की बात बताई जा रही है. उनकी पहचान गोरख बिंद, ममता देवी, रोशन बिंद, विनोद बिंद, निशा कुमारी, करण बिंद के रूप में हुई है.
रॉन्ग साइड से आकर कुचला: वहीं अन्य घायलों को मामूली चोट लगने की बात बताई जा रही है. घायल विनोद बिंद ने बताया के वह लोग सिवान शहर के मखदूम सराय मोहल्ले में रहकर फेरी का काम करते हैं. आज सभी लोग बाइक से अपने घर भोजपुर थाना क्षेत्र के बिहिया कल्याणपुर जा रहे थे. तभी रॉन्ग साइड में आकर पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने उन लोगों को कुचल दिया.