जींद:हरियाणा के जींद में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में प्रशासन भी तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पा रहा.नतीजा एक दिन में कई हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खबर है कि गांव उचाना खुर्द में बाइक पर पीने का पानी लेने जा रहे बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. उचाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खेत में पानी लेने जा रहे थे दोनों भाई: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव उचाना खुर्द निवासी कृष्ण कुमार (55) और उसका छोटा भाई कर्ण सिंह (50) बीती देर शाम को बाइक पर सवार होकर पीने का पानी लेने दरौली रोड पर खेत में जा रहे थे. उस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने दोनों घायल भाइयों को नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची उचाना थाना पुलिस ने हालातों का जायजा लिया और दोनों के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए.
हादसे में दोनों भाइयों की मौत: मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कृष्ण और उसका छोटा भाई कर्ण सिंह दोनों खेती बाड़ी करते थे. दो भाइयों में प्यार बहुत ज्यादा था. अक्सर दोनों भाई एक साथ रहते थे. जिसके चलते गांव में उनकी मौत की खबर से मातम पसर गया. शुक्रवार को दोनों भाइयों का अगल-बगल अंतिम संस्कार किया गया. उचाना थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई. फिलहाल फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
NH पर भीषण सड़क हादसा: वहीं, नेशनल हाईवे 152 डी तथा जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला सेत दो लोगों की मौत की खबर है. जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जुलाना थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.