ETV Bharat / state

गुरुग्राम क्राइम न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - GURUGRAM CRIME NEWS

जिले में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार और हत्या मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Gurugram Crime News
गुरुग्राम क्राइम न्यूज (ETVBharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 9:56 AM IST

गुरुग्राम: जिले में इन दिनों आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

नाबालिग से दो युवकों ने किया दुष्कर्म: पहला मामला थाना शिवाजी नगर क्षेत्र का है. 13 जनवरी को मामले में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत के मुताबिक 12-13 जनवरी की दरम्यानी रात 14 साल की नाबालिग लड़की से गेस्ट हाउस में दो युवकों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना शिवाजी नगर में की है. गुरुग्राम में पॉक्सो एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की उम्र लगभग 19 से 20 साल है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनो को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

आपसी झगड़े में एक युवक की हत्या: दूसरा मामला गुरुग्राम के पुलिस चौकी मारुति कुंज का है. 13 जनवरी सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम में एक लड़के की हत्या कर दी गई. सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था. मृतक का नाम हर्ष कुमार है. उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. शव के आस-पास खून बिखरा हुआ था. जांच के दौरान पुलिस टीम ने फिंगरप्रिंट, सीन-ऑफ-क्राइम, डॉग्स स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया.

पिता ने दर्ज कराई शिकायत: इस बीच मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. शिकायत में मृतक के पिता ने बताया कि 12 और 13 जनवरी की रात को उनका लड़का खेतों में रखवाली के लिए बनी हुई झोपड़ी में सोने के लिए गया था. सुबह उनका बेटा उसी झोपड़ी में लहूलुहान पड़ा था. उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी हुई थी.

क्राइम ब्रांच ने की करवाई: जांच के दौरान अपराध शाखा सैक्टर-40 गुरुग्राम पुलिस टीम ने मामले में हत्या के एक आरोपी को गुरुग्राम सेक्टर-40 मार्केट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान विशाल उर्फ भोलू के तौर पर में हुई है.

पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा: पुलिस ने आरोपी विशाल से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान विशाल ने बताया, "मृतक हर्ष ने वर्ष-2024 में विशाल के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत भी थाना भोंडसी गुरुग्राम में दर्ज है. इसके बाद भी हर्ष विशाल को चिढ़ाता रहता था. इसके बाद विशाल दिल्ली रहने लग गया. घटना वाली रात वो अपनी बहन के जन्मदिन पर गांव आया था. इसके बाद विशाल ने अपने अन्य दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद अपने एक अन्य दोस्त के साथ हर्ष की झोपड़ी पर गया और वहां पर डंडों से पीट-पीटकर विशाल की हत्या कर दी." फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में विदेशी मुद्रा से ठगी करने वाले 2 ईरानी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली में बिना विजा रह रहे थे

गुरुग्राम: जिले में इन दिनों आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

नाबालिग से दो युवकों ने किया दुष्कर्म: पहला मामला थाना शिवाजी नगर क्षेत्र का है. 13 जनवरी को मामले में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत के मुताबिक 12-13 जनवरी की दरम्यानी रात 14 साल की नाबालिग लड़की से गेस्ट हाउस में दो युवकों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना शिवाजी नगर में की है. गुरुग्राम में पॉक्सो एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की उम्र लगभग 19 से 20 साल है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनो को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

आपसी झगड़े में एक युवक की हत्या: दूसरा मामला गुरुग्राम के पुलिस चौकी मारुति कुंज का है. 13 जनवरी सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम में एक लड़के की हत्या कर दी गई. सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था. मृतक का नाम हर्ष कुमार है. उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. शव के आस-पास खून बिखरा हुआ था. जांच के दौरान पुलिस टीम ने फिंगरप्रिंट, सीन-ऑफ-क्राइम, डॉग्स स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया.

पिता ने दर्ज कराई शिकायत: इस बीच मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. शिकायत में मृतक के पिता ने बताया कि 12 और 13 जनवरी की रात को उनका लड़का खेतों में रखवाली के लिए बनी हुई झोपड़ी में सोने के लिए गया था. सुबह उनका बेटा उसी झोपड़ी में लहूलुहान पड़ा था. उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी हुई थी.

क्राइम ब्रांच ने की करवाई: जांच के दौरान अपराध शाखा सैक्टर-40 गुरुग्राम पुलिस टीम ने मामले में हत्या के एक आरोपी को गुरुग्राम सेक्टर-40 मार्केट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान विशाल उर्फ भोलू के तौर पर में हुई है.

पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा: पुलिस ने आरोपी विशाल से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान विशाल ने बताया, "मृतक हर्ष ने वर्ष-2024 में विशाल के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत भी थाना भोंडसी गुरुग्राम में दर्ज है. इसके बाद भी हर्ष विशाल को चिढ़ाता रहता था. इसके बाद विशाल दिल्ली रहने लग गया. घटना वाली रात वो अपनी बहन के जन्मदिन पर गांव आया था. इसके बाद विशाल ने अपने अन्य दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद अपने एक अन्य दोस्त के साथ हर्ष की झोपड़ी पर गया और वहां पर डंडों से पीट-पीटकर विशाल की हत्या कर दी." फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में विदेशी मुद्रा से ठगी करने वाले 2 ईरानी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली में बिना विजा रह रहे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.