बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में कोचिंग से लौट रहे दो छात्र को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत - Road Accident In Jamui

Road Accident In Jamui: जमुई में कोचिंग से लौट रहे दो छात्र को तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. हादसा जिले के जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के मणिदीप स्कूल के समीप हुआ.

Road Accident In Jamui
जमुई में कोचिंग से लौट रहे दो छात्र को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 12:56 PM IST

जमुई: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के मणिदीप स्कूल के समीप कोचिंग कर अपने घर लौट रहे दो बाइक सवार छात्र को अज्ञात बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

मृतक की हुई पहचान: इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक छात्र की पहचान खैरमा निवासी गरीब यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान सतगामा निवासी राजेश रावत के पुत्र अभय कुमार के रूप में हुई है.

कोचिंग कर घर लौट रहे थे:बताया जा रहा कि दोनों छात्र प्रत्येक दिन की तरह शनिवार सुबह अपने डिस्कवर बाइक पर सवार होकर कोचिंग के लिए जमुई शहर निकले था. जहां से कोचिंग में पढ़ाई कर दोनों एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग के मणिदीप स्कूल के समीप जैसे पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस की मदद से लाया गया अस्पताल: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और टाउन थाने की पुलिस की मदद से दोनों घायल युवा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गई. जबकि अभय की हालत गंभीर बनी हुई है .

परिजनों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंची:इधर, घटना की जानकारी के बाद मृतक और घायल के परिजनों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गई. जहां सभी ने आक्रोशित होकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन लोगों ने टाउन थाने की पुलिस से पूरे मामले की जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि स्पीड ब्रेकर वहां बोर्ड नहीं रहने के कारण आय दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. लेकिन परिवहन विभाग इस पर लगाम लगा पाने में फेल दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में फिर हादसा, असम बटालियन की बस एक्सीडेंट के 10 घंटे बाद जवानों से भरी गाड़ी गड्ढे में पलटी, 18 घायल - Accident In Muzaffarpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details