छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के नंदिनी रोड पर सड़क हादसा, बासिंग चौक पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 2 की मौत - ROAD ACCIDENT IN DURG

एरोड्र्म इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क हादसे में दो युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई.

Road accident in Durg
2 की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 9:19 PM IST

दुर्ग: दोपहिया वाहन चालक की टक्कर सड़क किनारे खड़े ट्रक से हो गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. घटना के वक्त बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से नंदिनी रोड से गुजर रहे थे. बासिंग चौक के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई. हादसे में युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना में बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. नंदिनी पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

खड़े ट्रक से हुई टक्कर, 2 की मौत: हादसे की वजह बाइक सवारों का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शवों की पहचान हो जाने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई वो ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी. बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में लहराते हुए और उनकी बाइक बेकाबू होकर गाड़ी से जा टकराई.

बीते दिनों सड़क हादसे में गई थी तीन की जान: नवंबर 16 तारीख को भी नंदिनी थाना इलाके के ननकट्टी गांव के पास तीन लोगों की जान चली गई थी. मृतक तीनों लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. रास्ते में यात्री बस से उनकी गाड़ी टकराई गई. हादसे में तीनों की मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने बस पर पथराव किया और घटना का विरोध जताया.

दुर्ग में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
दुर्ग में सड़क हादसा, तीन की मौत
दुर्ग में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details