सिरोही. जिले के कांडला हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बाइक पर सवार दोनों युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे की सूचना मंडार थाना को दी. सूचना मिलने पर मंडार पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को रेवदर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मंडार थाना के एसएचओ रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर जा रहे दो युवक मगरीवाडा में खाकी बाबा पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी और दोनों को रेवदर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.