बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में बस हादसा, पिंडदान करने गया जा रहे राजस्थान के तीन तीर्थयात्रियों की मौत - Rohtas Bus Accident - ROHTAS BUS ACCIDENT

Road Accident In Rohtas: रोहतास में बस एक्सीडेंट में राजस्थान के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. ये सभी लोग पिंडदान करने के लिए गया जा रहे थे, उसी दौरान हादसा हो गया. इस घटना में 8 महिलाएं समेत 15 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में राजस्थान के तीर्थयात्री की मौत
बिहार में राजस्थान के तीर्थयात्री की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 10:41 AM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पिंडदान करने जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गयी. इस घटना में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है. एक दर्जन से ज्यादा तीर्थयात्री घायल हैं. सभी लोगों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रोहतास में बस हादसा:सभी तीर्थयात्री राजस्थान के जालौर जिले के बताए जा रहे हैं. ये लोग बस में सवार होकर गयाजी धाम पिंडदान करने के लिए जा हे थे. इसी दौरान चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद गांव के पास एनएच-2 पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. राजस्थान के रहने वाले गोवर्धन सिंह, बाला सिंह और राजेंद्र सिंह की इस हादसे में जान चली गई, जबकि 8 महिला समेत 15 लोग घायल हुए हैं.

रोहतास में बस हादसा (ETV Bharat)

ट्रक में बस ने मारी टक्करः तीर्थयात्री गंगा सिंह ने बताया कि सभी लोग पिंडदान करने के लिए गयाजी जा रहे थे, तभी रास्ते मेंबस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. वहीं, मौके पर पहुंचे एनएचआई एंबुलेंस नर्सिंग स्टाफ ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों शवों को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

"हमलोग राजस्थान के जालौर जिला के रहने वाले हैं. सभी लोग बस से गयाजी जा रहे थे. इसी दौरान बस ने पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. तीन लोगों की मौत हो गयी. 15 लोग घायल हैं."-गंगा सिंह चौहान, तीर्थयात्री

17 सितंबर से हो रहा पिंडदानः बता दें कि 17 सितंबर से बिहार के गयाजी धाम में पितृपक्ष मेला चल रहा है. आज विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का 14वां दिन है. पिंडदान करने के लिए लोग बिहार के तमाम जिलों के अलावे झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत देश-विदेश से भी तीर्थयात्री पहुंचते हैं. गयाजी धाम में अपने पितरों को पिंडदान करते हैं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके. इस बार यह पितृपक्ष मेला 2 अक्टूबर तक रहेगा.

रविवार को भी तीन की मौतः रविवार को भी कैमूर में बस हादसे में उत्तर प्रदेश के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. सभी लोग गयाजी धाम में पिंडदान करने के बाद विध्यांचल जा रहे थे. कई तीर्थस्थल का दर्शन कर वापस उत्तर प्रदेश जाना था लेकिन गया से लौटने के दौरान कैमूर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ेंःकैमूर में बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, यूपी के तीन तीर्थयात्रियों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Last Updated : Sep 30, 2024, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details