रोहतासःबिहार के रोहतास में रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार की रात एनएच-टू सी पर समहुता गांव के समीप दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दो लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसकी स्थिति गंभीर है.
रोहतास में सड़क हादसाः घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार हो कर ढेलाबाग आ रहे थे. तभी बिजली ग्रिड के सामने दूसरी बाइक पर दो सवार दो युवकों आ गए. दोनों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी युवक बीच सड़क पर ही गिर कर तड़पने लगे.
दो की घटनास्थल पर ही मौतः दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान बाबूगंज तिलौथू निवासी रजनीश, पंकज कहार और लखन चौधरी के रूप में की गई है. छोटे लाल और बिट्टू घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर काफी जोरदार थी. सभी लोग सड़क पर इधर-उधर गिर गए थे.
घटना से परिजनों में मचा कोहरामः हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सासराम के सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है. एक साथ सड़क हादसे में तीन की मौत से इलाके में कोहराम मचा है.
यह भी पढ़ेंःचलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने 'मसीहा' बनकर ऐसे बचाई जान - woman fell down from moving train