नूंह:हरियाणा के नूंह में सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. जिले से आए दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही हैं. रविवार को तावडू उपमंडल के अंतर्ग मोहम्मदपुर सराय मार्ग पर नंदू की ढाणी सीमा में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों के घायल होने की खबर है. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर एक बजे के करीब नंदू की ढाणीी में हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि मोहम्मदपुर-सराय की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी. जबकि तावडू की ओर से जा रही बाइक पर गांव सुन्ध के रहने वाले दो भाई अजय (20) और विकास (17) सवार थे. जब नंदूकी ढाणी की सीमा में पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक ने लापरवाही से चलते हुए दूसरी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों भाई अजय और विकास को नूंह रेफर कर दिया. इस दौरान अजय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बताया कि अजय ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. जबकि हादसे में गंभीर रूप से दोनों घायल विकास(17) और कपिल (18) को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दौरान तावडू अस्पताल में पहुंचे युवा कांग्रेसी नेता खालिद चाहल्का ने आरोप लगाया कि नगर के जिस अस्पताल में उपचार के लिए घायलों को लाया गया था. वहां मामूली उपचार के ही दस हजार रुपये ले लिए गए.