पंचकूला: हरियाणा के जिला पंचकूला स्थित ऐतिहासिक स्थल माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड परिसर को अब भव्य रूप देकर शानदार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. परिसर में कैफेटेरिया और लाइट एंड साउंड से युक्त सुंदर ओपन एयर थियेटर भी बनाया जाएगा, ताकि श्रृद्धालुओं के मनोरंजन के लिए गीत एवं भजनों का आयोजन किया जा सके. यह जानकारी पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने दी.
विकास कार्यों की मीटिंग में कई निर्देश दिए:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने यह जानकारी माता श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ प्रसाद योजना के तहत करवाए गए विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी. उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में सोलर पैनल पावर ट्री भी लगवाए जाए. इसके अलावा मंदिर के गुंबद पर शानदार लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए, ताकि मंदिर दूर तक रोशनी से जगमग दिखाई दे. उन्होंने मंदिर परिसर में नया गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निवास बनाने का प्रपोजल भी तैयार करने के निर्देश दिए.
धर्मशालाओं की मरम्मत व लिफ्ट लगाने पर विचार:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि परिसर की लक्ष्मी और लाजवंती धर्मशालाओं की मरम्मत और नवीनीकरण करवाई जाए. विशेषकर सीवरेज और पानी की पाइप लाइन व शौचालयों को दुरूस्त करवाया जाए. इसके साथ ही इनमें लिफ्ट का प्रावधान भी किया जाए. उन्होंने कार्यकारी अभियंता हरियाणा टूरिज्म को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, प्रवेश द्वार और पाथ-वे, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि कार्यों का वित्तीय डाटा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
महिलाओं के लिए बनाए जाएं फीडिंग सेंटर:
उपायुक्त ने कहा कि परिसर में आवश्यकता अनुसार शौचालय, स्नानघर और मुंडन घाट पर महिलाओं के लिए फीडिंग सेंटर भी बनाए जाएं. इसके अलावा सभी सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए.
कितने लाख-करोड़ से सुविधाओं का निर्माण:
उपायुक्त ने बताया कि माता मनसा देवी परिसर में प्रसाद स्कीम के तहत 17.87 लाख रुपये की लागत से मिनी डिस्पेंसरी का निर्माण किया गया है. दस करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी किया जा चुका है. उन्होंने इस पार्किंग में तुरंत प्रभाव से बिजली कनेक्शन और सोलर प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही बताया कि 53.75 लाख रुपये की लागत से कुल फैसिलिटेशन, सेंटर सुविधा केंद्र और 2 करोड़ रुपये की लागत से 6 शौचालयों का निर्माण किया गया है, 2 और शौचालयों का निर्माण अभी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सर्फेस पार्किंग, बाउंड्री वाल और पीवीसी टॉन्सिल शेड बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. परिसर में 7.50 करोड़ रुपये से ओल्ड एज होम का भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.