रोहतक: शहर के ओमेक्स सिटी के बंद फ्लैट में शुक्रवार शाम को सिलेंडर फटने की वजह से आग लग गई. इस आग ने कई अन्य फ्लैट को भी लपेटे में ले लिया. इस दौरान कुल 3 सिलेंडर फट गए. आग की वजह से 3 फ्लैट में तो सारा सामान जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए रोहतक के अलावा महम, सांपला और बहादुरगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
आग से 3 सिलेंडर फटे : सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पहुंचे. शुक्रवार को ही परिवेदना समिति की मीटिंग में ओमेक्स सिटी में सुविधाओं की कमी को लेकर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने मुद्दा भी उठा था. ओमेक्स सिटी फेज-2 में शुक्रवार शाम करीब साढे 4 बजे फ्लैट नंबर 526 में सिलेंडर फटने से आग लग गई. कुछ ही देर में इस आग ने पहले और दूसरे फ्लोर के साथ पीछे वाले फ्लैटों को भी चपेट में ले लिया. बस फिर क्या था, 2 सिलेंडर और फटने की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया. स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही फायर बिग्रेड और प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया.
सूचना मिलने पर डीसी धीरेंद्र खड़गटा, एसडीएम आशीष कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तुरंत प्रभाव से रोहतक के अलावा अन्य स्थानों से एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कई देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
फायर बिग्रेड पर लगाया ये आरोप : स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक फ्लैट बंद था, जिसमें आग लगी. आग ने साथ के फ्लैट को अभी अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में ओमेक्स सिटी निवासी महिला राज हुड्डा का फ्लैट भी जल गया. उसने बताया कि वह अपने बच्चे को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी. वह मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के देरी से पहुंचने की बात कही.
आग लगने के कारण की हो रही जांच : वहीं, एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि आग की वजह सिलेंडर फटना रहा या फिर शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने कहा कि यह बड़ी कॉलोनी है, यहां पर अंदरूनी व्यवस्था भी होनी चाहिए. उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनके साथ है.
करोड़ों रुपयों का हुआ नुकसान : प्रत्यक्ष दर्शियों और मकान मालिकों के अनुसार उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है. आग लगने से हालात ये हो गए हैं कि उनके घर में कुछ भी नहीं बचा है. फ्लैट मालिकों ने फायर ब्रिगेड पर देर से आने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक