ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार के 100 दिन पर अभय चौटाला का हमला, बोले- प्रदेश को गर्त में पहुंचाया - BJP GOVERNMENT COMPLETES 100 DAYS

अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार के 100 पूरे होने पर जमकर हमला किया. उन्होंने सरकार को पूरी तरह फेल बताया.

BJP GOVERNMENT COMPLETES 100 DAYS
अभय चौटाला (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 10:52 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी के सौ दिन की सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बने 100 दिन नहीं बल्कि दस साल और सौ दिन हो चुके हैं. इस दौरान बीजेपी ने हरियाणा प्रदेश को पूरी तरह से गर्त में पहुंचा दिया है.

उन्होंने कहा कि इन दस साल और 100 दिनों में बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा, प्रदेश के ऊपर कर्ज और कानून व्यवस्था खराब करने में बढ़ोतरी की है. बिजली के रेट बढ़ा दिए, कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं, जिससे गरीब आदमी के लिए प्रॉपर्टी खरीदना और भी महंगा हो गया है. बीजेपी सरकार ने केवल अखबार की सुर्खियों में बने रहने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करके झूठी घोषणाएं की हैं और टैक्स के रूप में लिए गए प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के हजारों करोड़ रूपए बड़े-बड़े विज्ञापनों पर फूंके गए हैं.

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनावों में जो वादे किए थे उन्हें अब भूल गई है. किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने और महिलाओं को हर महीने 2100 रूपए देने का वादा आज हवा हवाई हो गया है. ओलावृष्टि से खराब हुई 85 हजार एकड़ मुआवजा देने का वादा किया था लेकिन अब तक उसका कोई जिक्र नहीं है. कोर्ट बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलट रही है, जिसका मतलब है कि सरकार सही फैसले नहीं ले रही.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है और उसी कर्ज को चुकाने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार के पास सरकारी खजाने में आमद बढ़ाने की कोई ठोस योजना नहीं है और बातें बड़ी-बड़ी कर रहे हैं. हरियाणा के युवाओं को सिर्फ डी-कैटेगरी की सरकारी नौकरी दी जा रही है वहीं ए और बी कैटेगरी की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही हैं.

इनेलो नेता चौटाला ने ताजा उदाहरण देते हुए आरोप लगाया है कि आयुर्वेद के डॉक्टर लगाए गए जो एक ही संस्थान से पढ़े हैं और उनको खर्ची के तहत पैसे लेकर लगाया गया है. वहीं 100 के लगभग एसडीओ सिंचाई विभाग में लगने हैं जिसकी लिस्ट आउट होनी है. उनमें से 90 फीसदी से अधिक लोग बाहर के प्रदेशों के लगाए गए हैं. बीजेपी की सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों का 2500 करोड़ रूपए माफ कर दिए लेकिन किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. उनकी एक भी जायज मांगों को नहीं पूरा किया है.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो मिल कर हरियाणा प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं. आज हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की वजह से बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है और कांग्रेस की आज हालत यह है कि 100 दिन बीत चुके हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है. विपक्ष के तौर पर जनता की आवाज उठाने की बजाय कांग्रेसी आपस में ही लड़ रहे हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है, और ऐसे में कांग्रेस से विपक्ष की भूमिका निभाने की जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है. पिछले कार्यकाल में भूपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ चुटकुले और शायरी सुनाई.

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर इनेलो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, अभय चौटाला ने 'एक देश एक चुनाव' का किया समर्थन

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर अभय चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार करें किसान

चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी के सौ दिन की सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बने 100 दिन नहीं बल्कि दस साल और सौ दिन हो चुके हैं. इस दौरान बीजेपी ने हरियाणा प्रदेश को पूरी तरह से गर्त में पहुंचा दिया है.

उन्होंने कहा कि इन दस साल और 100 दिनों में बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा, प्रदेश के ऊपर कर्ज और कानून व्यवस्था खराब करने में बढ़ोतरी की है. बिजली के रेट बढ़ा दिए, कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं, जिससे गरीब आदमी के लिए प्रॉपर्टी खरीदना और भी महंगा हो गया है. बीजेपी सरकार ने केवल अखबार की सुर्खियों में बने रहने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करके झूठी घोषणाएं की हैं और टैक्स के रूप में लिए गए प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के हजारों करोड़ रूपए बड़े-बड़े विज्ञापनों पर फूंके गए हैं.

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनावों में जो वादे किए थे उन्हें अब भूल गई है. किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने और महिलाओं को हर महीने 2100 रूपए देने का वादा आज हवा हवाई हो गया है. ओलावृष्टि से खराब हुई 85 हजार एकड़ मुआवजा देने का वादा किया था लेकिन अब तक उसका कोई जिक्र नहीं है. कोर्ट बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलट रही है, जिसका मतलब है कि सरकार सही फैसले नहीं ले रही.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है और उसी कर्ज को चुकाने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार के पास सरकारी खजाने में आमद बढ़ाने की कोई ठोस योजना नहीं है और बातें बड़ी-बड़ी कर रहे हैं. हरियाणा के युवाओं को सिर्फ डी-कैटेगरी की सरकारी नौकरी दी जा रही है वहीं ए और बी कैटेगरी की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही हैं.

इनेलो नेता चौटाला ने ताजा उदाहरण देते हुए आरोप लगाया है कि आयुर्वेद के डॉक्टर लगाए गए जो एक ही संस्थान से पढ़े हैं और उनको खर्ची के तहत पैसे लेकर लगाया गया है. वहीं 100 के लगभग एसडीओ सिंचाई विभाग में लगने हैं जिसकी लिस्ट आउट होनी है. उनमें से 90 फीसदी से अधिक लोग बाहर के प्रदेशों के लगाए गए हैं. बीजेपी की सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों का 2500 करोड़ रूपए माफ कर दिए लेकिन किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. उनकी एक भी जायज मांगों को नहीं पूरा किया है.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो मिल कर हरियाणा प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं. आज हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की वजह से बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है और कांग्रेस की आज हालत यह है कि 100 दिन बीत चुके हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है. विपक्ष के तौर पर जनता की आवाज उठाने की बजाय कांग्रेसी आपस में ही लड़ रहे हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है, और ऐसे में कांग्रेस से विपक्ष की भूमिका निभाने की जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है. पिछले कार्यकाल में भूपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ चुटकुले और शायरी सुनाई.

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर इनेलो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, अभय चौटाला ने 'एक देश एक चुनाव' का किया समर्थन

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर अभय चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार करें किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.