राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोडवेज बस ने कैंपर गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत - ROAD ACCIDENT IN NAGAUR - ROAD ACCIDENT IN NAGAUR

नागौर के मुंडवा चौराहे के पास देर रात दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कैंपर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में 1 की मौत
हादसे में 1 की मौत (फोटो ईटीवी भारत नागौर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 11:36 AM IST

नागौर.शहर में देर रात करीब 12:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रात को रोडवेज बस और कैंपर गाड़ी के बीच में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरा हादसा नागौर शहर के मूंडवा चौराहा स्थित एसबीआई बैंक के सामने हुआ.

रोडवेज बस ने कैंपर चालक को मारी टक्कर : दरअसल मुंडवा चौराहा से आगे ही रोडवेज डिपो है. वहां से बस रवाना हुई जो जोधपुर की ओर जा रही थी मुंडवा चौराहा से थोड़ा सा आगे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रही कैंपर गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की कैंपर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं पीछे से आ रहा ट्रैक्टर पर भी इस हादसे का शिकार हो गया और टकरा गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. कैंपर चालक को आनन फानन में नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने बस में सवार यात्रियों नीचे उतारा. हादसे में बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.

पढ़े: तेज रफ्तार ट्रोला ने मारी बस में टक्कर, हादसे में दो की मौत, 5 घायल

इस भीषण हादसा में पीराराम निवासी सवरूपसर, बीकानेर की मौत हो गई तो वहीं इस हादसे में दो अन्य सचिन और थानाराम गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जेएलएन अस्पताल में जारी है. फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वही मर्तक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है और परिवार के लोगो को सूचना दे दी गई है. परिवार के लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details