मधुबनी: कोहरा में वाहन सतर्कता के साथ चलाएं नहीं तो बड़ा हादसा के शिकार हो सकते हैं. इसका उदाहरण मधुबनी में देखने को मिला जो हैरान करने वाला है. हालांकि इस घटना में किसी को कोई आहत नहीं हुई, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. कोहरा में गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें. इसके लिए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी किया जा रहा है.
मधुबनी में सड़क हादसाःदरअसल, मधुबनी में एक साथ कई वाहन आपस में टकरा गए. घटना कोहरा होने के कारण ऐसा हादसा हुआ. घटना रविवार को भैरव स्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर विदेश्वर स्थान के समीप की है. पहले ट्रक और कंटेनर की टक्कर हुई. इसके बाद एक के बाद एक वाहन टकराने लगे. दर्जनों वाहन एक दूसरे से टकराए.
पहले कंटेनर में ट्रक ने मारी टक्कर: पुलिस के अनुसार बिदेश्वर स्थान कट के पास दरभंगा की ओर आ रहे कंटेनर एनएच से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान फूलपरास तरफ से आ रहे 22 चक्का लोडेड ट्रक ने टक्कर मार दी. इस कारण एनएच 57 जाम हो गया. इसी बीच फूलपरस से दरभंगा जाने वाली लेन में एक ट्रक के पीछे कार खड़ी थी. कार के पीछे से दूसरी ने टक्कर मार दी. टक्कर के कारण अगली कार ट्रक के अंदर घुस गयी. हलाकि कार में सवार चार लोग सुरक्षित हैं.
कई वाहनों की टक्कर: इस घटना के तुरंत बाद पीछे खड़ी दो कार को और पीछे से दूसरे वाहनों ने टक्कर मार दी. घटना की सुचना मिलते ही भैरब स्थान थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ पहुंच कर जाम हटाए. करीब तीन से चार घंटे तक एनएच जाम रहा. 22 चक्का वाला लोडेड ट्रक को हटाने के लिए क्रेन लाया गया है.