छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हादसों का रविवार, कवर्धा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 1 की मौत

Road accident in Kawardha: कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. इन हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए

road accident in Kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 11:01 PM IST

कवर्धा:कवर्धा में रविवार का दिन हादसों का रविवार साबित हुआ. रविवार को जिले के रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसे हुए. इन हादसों में 1 महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इन घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये है पहली घटना:पहली घटना रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के बोड़ला थाना अंतर्गत पालक-चोरभठ्ठी गांव के बीच की है. यहां ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. पास से गुजर रहे बाइक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार महिला कलीबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार पिता पुत्र सहित कार सवार 6 लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे कार सवार: जानकारी के मुताबिक कार सवार चारों व्यक्ति बिलासपुर के रहने वाले हैं. ये अपनी कार से मध्यप्रदेश उज्जैन महाकाल बाबा का दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान पालक-चोरभठ्ठी गांव के बीच ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान टक्कर से कार पलट गई. कार पलटने से पास से गुजर रही बाइक को जोरदार धक्का लगा. बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार पिता-पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा कार सवार 4 लोग घायल हो गए हैं.

दो की हालत गंभीर:बाइक सवार महिला अपने पति और पुत्र के साथ अपने मायके मध्यप्रदेश के मंगली गांव गई हुई थी. वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ. घटना के बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को बोड़ला समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये है दूसरी घटना: दूसरी घटना रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के पोंडी चौकी अंतर्गत भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के पास की है. यहां सड़क पर खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में ट्रक चालक को मामूली चोट आई. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया.

बलरामपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर मौत
भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन कर्मी बुरी तरह झुलसे, सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी
कवर्धा गुड़ फैक्ट्री में हादसा, गन्ना पेराई के दौरान मशीन में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details