कानपुर: जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक से जा रहे पति-पत्नी को डंपर ने बुरी तरीके से कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया.इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
पुलिस के मुताबिक, महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिलसहरी गांव निवासी मुंशीलाल निषाद (40) अपनी पत्नी ननकई(40) के साथ मंगलवार सुबह बाइक से किसी काम से कही जा रहे थे. तभी महराजपुर के घाटूखेड़ा पुल के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया. जिससे दंपत्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-झांसी में दर्दनाक हादसा: साढ़ू के साथ बाजार निकला था युवक, अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी बाइक, दोनों की मौत; 6 दिन पहले ही हुई थी शादी - Jhansi Road Accident
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घाटूखेड़ा मार्ग पूरी तरीके से जाम कर दिया. जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.बताया जा रहा है, कि हादसे के कई घन्टे बाद तक महाराजपुर पुलिस और नर्वल पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझी रही. दोनों के शव बीच सड़क पर पड़े रहे. इसके बाद मौके पहुंचे एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. ग्रामीणों का कहना है, कि गांव में अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी वजह से डंपर का आवागमन बढ़ रहा है. यह डंपर भी अवैध खनन के चलते ही आया था, जिसकी चपेट में आकर दंपति की मौत हो गई.
इस पूरे मामले में एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया, कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह बाइक से जा रहे दंपति को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. वही, डंपर चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-बरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल - Road Accident In Bareilly