जमुई: बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामले आ रहा है. जहां एक युवक की मौत हो गई है.
बाइक सवार गंभीर रूप घायल:मिली जानकारी के अनुसार, जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के सतायन स्कूल के समीप शुक्रवार देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में वह गंभीर रूप घायल हो गया. बाद में उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
प्रारंभिक इलाज के बाद पटना रेफर: जहां घायल की चिंताजनक स्थिति होने पर डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं, घायल को पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के गेरुआ पुरुसंडा निवासी भरत महतो का 35 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुई है.
मैकेनिक का काम करता था:बताया जा रहा कि मिथिलेश जमुई शहर में एक गैराज में मैकेनिक का काम करता था. वह शुक्रवार देर शाम जमुई से अपना घर जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. वहीं, मृतक के छोटे भाई ने डॉक्टर पर आरोप लापरवाही का आरोप लगाया है.
"भाई के इलाज में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरती गई है. जिस जगह पर गहरे जख्म के निशान थे, उसे जगह पर टाका तक नहीं लगाया गया. जिस कारण उसका अत्यधिक ब्लड गिर जाने के कारण उसकी मौत हुई है." - मितेश महतो, मृतक का भाई
प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी ने ली मोटी रकम:वहीं, मृतक के छोटे भाई मितेश महतो ने बताया कि सदर अस्पताल से एक प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी द्वारा उसे पटना ले जाने की बात कही गई थी. इसके एवज में मोटी रकम भी लिया गया है. पीड़ित के परिजनों ने पूरे मामले के जांच कर आरोपी चिकित्सक व एंबुलेंस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इधर घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- रोड एक्सीडेंट के बाद नालंदा में भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने बस को फूंका