राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रेलर ने चरवाहे सहित कई भेड़ों को कुचला, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश - Death in Bundi Accident

Road Accident in Hindoli, बूंदी जिले के हिंडोली में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने चरवाहे सहित दो दर्जन भेड़ों को कुच दिया. इस सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. यहां जानिए पूरा मामला.

Road Accident in Hindoli of Bundi
तेजरफ्तार ट्रेलर ने चरवाहे सहित दो दर्जन भेड़ों को कुचला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 9:54 AM IST

बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बुधवार रात में भेड़ को चराकर लौट रहे चरवाहे सहित दो दर्जन भेड़ों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया, जिसमें चरवाहे सहित सभी भेड़ों की मौत हो गई. जबकि दूसरा चरवाहा गंभीर घायल हो गया.

थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि बुधवार रात को थाना क्षेत्र के ग्राम चतरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक ट्रेलर ने भेड़ों को लेकर लौट रहे चरवाहे को कुचल दिया, जिससे दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई. वहीं, चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणे ने आक्रोश जताया.

पढ़ें :घने कोहरे के कारण ट्रक व रोडवेज बस के बीच हुई भयानक भिड़ंत, 15 सवारियां घायल

चतरगंज निवासी घांसीलाल गुर्जर व एक अन्य भेड़ों को लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने रेवड पर ट्रेलर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई. वहीं, घटना में भेड़ चालक घांसीलाल की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से हिंडोली अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़ी भेड़ों को एक तरफ करवाया. पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सीआई के अनुसार मृतक के शव को हिंडोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां गुरुवार को पोस्ट मार्टम कराया गया.

पौन घंटे तक जाम रहा हाईवे : घटना के बाद पौन घंटे हाईवे एक तरफ जाम रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमघट लग गया. पुलिस को हाईवे पर यातायात बहाल कराने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. चतरगंज निवासी घांसीलाल गुर्जर व एक अन्य भेड़ों को लेकर घर लौट रहा था. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने रेवड पर ट्रेलर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई. वहीं, घटना में भेड़ चालक घांसीलाल की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details