गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 3 साल के मासूम की मौतहो गई. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनेठी गांव की है. बच्चा अपनी नानी के घर आया था, और घर के समीप खेल रहा था. इसी बीच एक अनियंत्रित स्कूली वैन ने जोरदार धक्का मार दिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में बच्चे ने दम तोड़ दिया.
गोपालगंज में सड़क हादसा: मृतक की पहचान सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह के 3 वर्षीय बेटा शिवम कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि शिवम कुमार अपनी मां के साथ मामा के शादी में शामिल होने के लिए बभनेठी गांव निवासी नाना रामजी सिंह के घर आया था. सभी शादी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए तैयारी में जुटे थे, इसी बीच मासूम घर से बाहर निकल कर अपने दरवाजे के पास खेल रहा था. तभी एक अनियंत्रित स्कूली वैन ने खेल रहे बच्चे को जोरदार धक्का मार दिया.