गया :बिहार के गया में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी है, वहीं पत्नी और बच्चे घायल हुए हैं. यह घटना गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत मटुआ नहर के समीप हुई है. मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को भगा ले जाने में सफल रहा.
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार : जानकारी के अनुसार, गुरुआ थाना अंतर्गत अकोथरा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय दीपक पासवान अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तीनों बाइक पर सवार होकर मटुआ गांव से कुछ दूर ही बढ़े थे कि इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया. ट्रक के जोरदार धक्के से दीपक पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज : सड़क पर गिरने के कारण पत्नी और बच्चे को गंभीर चोटें आई. इसके बाद दोनों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद अकोथरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
''सूचना मिली कि थाना अंतर्गत मटुआ नहर के पास सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वही दो लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. घायलों का इलाज हो रहा है. मृतक की पहचान दीपक पासवान के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- सरफराज इमाम, थानाध्यक्ष, गुरुआ