मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी हुई है. जिले के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के रेपुरा में बुधवार की रात शराब धंधेबाजों ने आशुतोष कुमार उर्फ रवि नामक युवक को गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी है. बैरिया के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
शराब धंधेबाजों ने घेरकर मार दी गोली: घायल आशुतोष ने बताया कि दो दिनों पूर्व पानापुर पुलिस को सूचना देकर शराब जब्त करवाया था. इस पर धंधेबाजों ने गोली मारकर हत्या की धमकी दी थी. इसकी शिकायत उसने पुलिस में की थी. पुलिस को आशुतोष ने लल्लू और कल्लू समेत अन्य के नाम बताए हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस बीच रात को जब वह नर्सिंग होम में अपने दोस्त की पत्नी से मिलने जा रहा था, तभी पानापुर करियात में शराब धंधेबाजों ने घेरकर मुझे गोली मार दी.
"रात करीब 10 बजे मैं बाइक से ब्रह्मपुरा के एक नर्सिंग होम जा रहा था. मेरे दोस्त की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. उसी से ने मिलने जा रहा था, इसी दौरान रेपुरा के पास घात लगाए शराब धंधेबाजों ने घेर लिया और गोली मार दी. गोली लगने के बाद मैं बाइक से गिरकर बेहोश हो गया. मृत समझकर सभी आरोपित भाग गए."- आशुतोष कुमार उर्फ रवि, घायल युवक
क्या बोले डीएसपी?: इलाके में ये भी चर्चा है कि घायल युवक ने गांव के ही एक दबंग धंधेबाज के घर से पानापुर पुलिस को सूचना देकर 16 कार्टन शराब जब्त करवाई गई थी. वहीं, मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि आशुतोष को पैर में गोली लगी है. शुरुआती जांच में आपसी लेन-देन के विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है. शराब के बिंदु पर भी जांच की जा रही है.
"युवक को पैर में गोली लगी है. प्रारंभिक जांच में आपसी लेन-देन के विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है. शराब के बिंदु पर भी जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."- अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर
ये भी पढे़ं:
दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर चलाई गोली, एनकाउंटर में स्मैक माफिया घायल
दादा को परिवार के सामने मार दी गोली, धमकाया फिर कमर से पिस्तौल निकालकर किया शूट
सुबह-सुबह हॉस्टल के गेट पर फायरिंग, सरस्वती पूजा के चंदा विवाद में चली गोली