सासाराम: बिहार के रोहतास में रविवार की शाम से लापता इंटर छात्रा की लाश को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नहर से बरामद कर लिया है. जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के लंगेश्वर बिगहा स्थित नहर में उसका शव पड़ा मिला था. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
मां के साथ सब्जी खरीदने गई थी लड़की: घटना के संबंध में बताया जाता है कि लड़की रविवार को अचानक लापता हो गई थी. शाम को वह सब्जी खरीदने अपनी मां के साथ अकोढीगोला बाजार आई थी लेकिन अचानक सब्जी की दुकान से गायब हो गई थी. मां ने बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिली तो थक-हारकर परिजनों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी.
![Girl Dead body found in Rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/23532917_auau.jpg)
नहर से छात्रा का शव बरामद: परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्जकर संध्या की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन इसी बीच गुरुवार सुबह उसका शव नहर से बरामद हुआ है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. अकोढ़ी गोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि परिजनों की शंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने पहले स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश कराई, फिर भी जब लड़की नही मिली तो आरा से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई. नहर में खोजबीन के बाद लड़की का शव बरामद कर लिया गया.
कैसे हुई लड़की की मौत?: आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है. हालांकि अभी तक पुलिस मौत की स्पष्ट वजह नहीं बता पा रही है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
"रविवार की देर शाम लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. एसडीआरएफ की मदद से लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. अभी परिजन सदमे में हैं और कुछ भी बोलने की फिलहाल स्थिति में नहीं है. मामले की जांच की जा रही है."- चंद्रशेखर शर्मा, थानाध्यक्ष, अकोढ़ी गोला थाना
ये भी पढ़ें: महिला के नाक और मुंह से निकल रहा था खून, पुलिस ने पति को दबोचा