बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, लोगों ने फूंक डाला - GAYA ROAD ACCIDENT

गया में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने घटना करने वाले हाइवा को फूंक दिया.

गया में हादसे के बाद ट्रक में लगा दी आग
गया में हादसे के बाद ट्रक में लगा दी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 10:01 PM IST

गया:बिहार के गया में तेज रफ्तार हाइवा वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा ट्रक में आग लगा दी. हाईवा ट्रक धू-धूकर जलने लगा. वहीं घटना की जानकारी के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

गया में बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत: यह घटना गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में हुई है. जानकारी के अनुसार विष्णुपद थाना के माड़नपुर बाइपास के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना से लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाइवा ट्रक में आग लगा दी. हाइवा ट्रक धू-धूकर जली.

गया में सड़क जाम (ETV Bharat)

आग बुझाने में जुटी अग्निशमन विभाग: वहीं, घटना की जानकारी के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची है. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने में जुटी हुई है.

गया में सड़क हादसे के बाद लोगों की जुटी भीड़ (ETV Bharat)

हाइवा का चालक भागने में सफल:वही, घटना के बाद हाइवा ट्रक का वाहन चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा. फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं घायल युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

गया में सड़क हादसा (ETV Bharat)

"विष्णुपद थाना अंतर्गत माङनपुर बाइपास हनुमान मंदिर के समीप तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- पारसनाथ साहू, एएसपी गया

ये भी पढ़ें

पत्नी के सामने पति और बेटे की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत, सभी नालंदा से पटना जा रहे थे

जहानाबाद में धनतेरस पर दर्दनाक सड़क हादसा, हाइवा और बाइक की टक्कर में दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details