धौलपुर. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात्रि को तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मरीज महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पति समेत बेटी, दामाद और एंबुलेंस का चालक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
घायल पति 59 बर्षीय मुकेश माणल पुत्र नत्थीलाल माणल निवासी ग्वालियर ने बताया कि 58 वर्षीय पत्नी नीलम के फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. सेहत में सुधार नहीं होने पर ग्वालियर से चिकित्सकों ने दिल्ली रेफर किया था. मंगलवार रात्रि को एंबुलेंस द्वारा पत्नी का दिल्ली उपचार कराने ले जा रहे थे, लेकिन आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा पुलिस चौकी के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी.
पढ़ें :दर्दनाक ! शादी के बाद ससुराल पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर घायल
दुर्घटना में पत्नी नीलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय बेटी पूजा, 30 वर्षीय दामाद उमंग गुप्ता और एंबुलेंस चालक 33 वर्ष जितेंद्र घायल हो गए. मनिया थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर पत्नी नीलम को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मनिया थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई है.
महिला की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया है. घायलों का ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. चौकी प्रभारी सोनवीर ने बताया दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. आरोपी ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है. मृतक महिला का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बेटी-दामाद के भी गंभीर चोट : दुर्घटना में घायल बेटी पूजा एवं दामाद उमंग गुप्ता के भी गंभीर चोटे बताई जा रही हैं. दोनों के हाथ-पैरों में फ्रैक्चर होने के साथ शरीर पर भारी चोटें आई हैं. चिकित्सकों की टीम द्वारा सघन उपचार किया जा रहा है. दुर्घटना इतनी भीषण बताई जा रही है कि एंबुलेंस गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है.
शादी की वर्षगांठ से एक दिन पहले मौत : पति मुकेश माणल ने बताया कि 8 फरवरी को उनकी शादी की वर्षगांठ थी. पत्नी नीलम की तबीयत विगत लंबे समय से खराब चल रही थी. फेफड़ों में गंभीर इंफेक्शन होने की वजह से सेहत में सुधार नहीं हो रहा था. मंगलवार शाम को ग्वालियर अस्पताल के चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए और दिल्ली रेफर कर दिया था. बेटी-दामाद को साथ लेकर पत्नी की जिंदगी को बचाने के लिए ग्वालियर से दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल में उपचार कराने ले जा रहा था, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. उपचार कराने से पूर्व ही पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है. जिला अस्पताल पर परिजन और रिश्तेदार भी पहुंच रहे हैं.