राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 लोग घायल - speeding car collides with a tree

दौसा में नेशनल हाईवे 21 पर कार सवार पांच लोग सड़क हादसे में घायल हो गए. ये सभी खाटूश्याम के दर्शन करने के बाद वापस आगरा लौट रहे थे. सभी घायलों का इलाज जयपुर में चल रहा है.

दौसा में भीषण सड़क हादसा
दौसा में भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 8:45 PM IST

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर गुरुवार शाम को सड़क हादसे में कार सवार 5 दोस्त घायल हो गए. सभी का इलाज जयपुर मे चल रहा है. सड़क हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बालाजी थाने के एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया कि कार चालक ने स्पीड में हाईवे पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गई.

हदसे के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें-बस और कार में भीषण भिड़ंत, हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत

खाटूश्यामजी के दर्शन कर आगरा लौट रहे थे पांचों दोस्त : एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया कि कार में अभिषेक, हरिओम, जयंत, कृष्णा सोलंकी और परमवीर खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बाद वापस आगरा लौट रहे थे, तभी थाना क्षेत्र के खेड़ा पहाड़पुर के समीप इनकी कार हादसे का शिकार हो गई. एएसआई ने बताया कि एंबुलेंस की सहायता से कार सवार पांचों घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से भी सभी घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details