चूरू. एनएच 52 पेट्रोल पंप के पास कार और बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करते थे. मंगलवार रात को राजगढ़ की तरफ से चूरू आ रहे थे, तभी एक कार ने इन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
एक ने मौके पर, दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा : सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि एनएच 52 पर कार और बाइक की भिड़ंत हुई. इसमें बाइक पर सवार बिसाऊ के 25 वर्षीय फैजल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अपने ननिहाल थेलासर रह रहे सुजानगढ़ निवासी नितिन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को राजकीय भर्तियां जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सीकर में उपचार के दौरान घायल नितिन ने भी दम तोड़ दिया.