अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर गुरुवार की देर रात यात्रियों से भरी रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे से में ट्रक चालक और एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में महिला, पुरुष और बच्चों सहित 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
सीओ संजना सिंह ने दी जानकारी (video credit- etv bharat) इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस हादसे की जांच पड़ताल करने में जुटी है. बस और ट्रक में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है.
इसे भी पढ़े-चावल लदी डीसीएम पोल से टकराकर पलटी, तार से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग, ड्राइवर-कंडक्टर झुलसे - KAUSHAMBI Accident
इस मामले में सीओ संजना सिंह का कहना है, कि बीती रात थाना अकराबाद क्षेत्र के पनेठी चौकी अंतर्गत जीटी रोड पर ड्राइवर की नींद लगने के कारण एक यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. तत्काल घायलों को जिला अस्पताल और जीएनएमसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. इलाज के दौरान ट्रक ड्राइवर और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता सुचारू रूप से चालू किया गया है.
यह भी पढ़े-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा; ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चालक समेत 2 की मौत, 80 से ज्यादा यात्री घायल - Road accident in Firozabad