नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा का आश्वासन मिलने और हड़ताल खत्म करने के आग्रह के बाद भी जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम CAP बनने तक हड़ताल जारी रहेगी. हालांकि, दिल्ली के कुछ अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन थम चुका है. डॉक्टरों की मांग है कि जब तक इस पर कानून नहीं बनाया जाता तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बुधवार को भी डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. हाथों में पोस्टर बैनर लेकर डॉक्टर धरने पर बैठे. इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन अभी 2 दिन हम सीबीआई जांच का इंतजार कर रहे हैं कि सीबीआई जांच में क्या कुछ सामने निकल कर आएगा. उसके बाद ही हम धरना और प्रदर्शन पर फैसला लेंगे. हालांकि, कल यानी मंगलवार को आरएमएल हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल वापस लेने की बात कही थी, लेकिन शाम होते-होते वापस हड़ताल करने की घोषणा कर दी.
आरएमएल अस्पताल की डॉक्टर अर्चना कुमारी का कहना है कि बड़ी हैरानी होती है कि इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ रहा है. खुद वहां की पुलिस ने कुछ नहीं किया. सीनियर डॉक्टर ओपीडी की सेवा दे रहे हैं. जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.