पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की दो दिवसीय बैठक बुधवार 20 नवंबर को समाप्त हो गयी. 19 नवंबर को राज्य कार्य समिति की बैठक हुई थी और आज जिला अध्यक्षों की बैठक हुई. बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे थे. बैठक में पार्टी की अगली रणनीति क्या होगी और किस तरह से पार्टी का विस्तार किया जाएगा, इस पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पशुपति कुमार पारस ने खुद बयान नहीं दिया. पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
"बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर मंथन किया गया. एक-एक कार्यकर्ता और नेताओं की राय हम लोगों ने जाना है. पार्टी ने निर्णय लिया है कि पंचायत स्तर तक सबसे पहले संगठन को मजबूत करना है. विधानसभा चुनाव भी नजदीक है, इसको लेकर सबसे पहले हम लोग संगठन को मजबूत करने में लग गए हैं."- श्रवण अग्रवाल, रालोजपा प्रवक्ता
पटना में रालोजपा की बैठक. (ETV Bharat) रामविलास की विचारधारा वाली पार्टीः श्रवण अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी रामविलास पासवान की सपनों की पार्टी है. उनका जो विचार था उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. आगे भी करते रहेंगे. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या पार्टी एनडीए के साथ रहेगी या अन्य दलों के साथ जाएगी, इसका जवाब तो उन्होंने नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि रामविलास पासवान की विचारधारा को जो बपौती समझते हैं, वैसा कुछ होने वाला नहीं है.
बैठक में शामिल कार्यकर्ता व नेता. (ETV Bharat) पारस हैं रामविलास के उत्तराधिकारीः श्रवण अग्रवार ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए पशुपति पारस को रामविलास पासवान का उत्तराधिकारी बताया. यह पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी इस बैठक में कहते नजर आए. बैठक में पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद प्रिंस राज, सूरजभान सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. कयास लगाये जा रहे हैं कि पशुपति कुमार पारस बहुत जल्द ही अपनी अगली रणनीति का खुलासा करने वाले हैं, इसको लेकर ही बैठक बुलायी गयी थी.
बैठक में शामिल कार्यकर्ता व नेता. (ETV Bharat) इसे भी पढ़ेंः