पटना : री नीट की मांग को लेकर छात्र राजदकी ओर से राज भवन मार्च निकाला गया है. राजद कार्यालय से यह राज भवन मार्च निकला, जिसे पुलिस ने इनकम टैक्स पर बैरिकेडिंग करके रोक लिया. छात्र राजद की ओर से प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा कि वह नीट परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर के प्रदर्शन कर रहे हैं. परीक्षा में पेपर लीक हुआ है और चिकित्सा जगत के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ हो रहा है. अब तक परीक्षा रद्द नहीं हुई है, इसके विरोध में वह सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे हुए हैं.
छात्र राजद का नीट को लेकर प्रदर्शन: री नीट की मांग की टीशर्ट पहने हुई छात्र नेता प्रिया ने बताया कि 24 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ यह मसला है. गरीब मेधावी बच्चों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. पेपर लीक के सबूत होने के बावजूद अब तक परीक्षा रद्द नहीं किया गया है जिससे नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र हतोत्साहित हैं. परीक्षा को जल्द से जल्द दोबारा पारदर्शी तरीके से आयोजित करने की उनकी मांग है.
''पेपर लीक में जो भी दोषी पाए गए हैं उन पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई हो. इसकी मांग को लेकर मैं सड़क पर उतरी हुई हूं. सरकार अराजक हो गई है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो अब चलने वाला नहीं है. नीट की परीक्षा फिर से कराई जाए''- प्रिया, आरजेडी छात्र नेता