पलामू: झारखंड में इंडिया गठबंधन से जुड़े हुए घटक दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गतिविधि तेज कर दी है. राजद ने इंडिया गठबंधन की तरफ से झारखंड में 22 सीटों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक लिफाफा तैयार किया है. इस लिफाफा को राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिया जाना है.
राष्ट्रीय जनता दल पलामू और चतरा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है. पलामू और चतरा राजद का मजबूत गढ़ रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सात सीटों पर चुनावी लड़ाई लड़ी थी और एक पर जीत हासिल हुई थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में राजद 22 सीट पर दावा कर रहा और चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से जुड़ा हुआ लिफाफा राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के पास है. इस लिफाफा में प्रत्याशियों के नाम और उनसे जुड़ी हुई जानकारी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि लिफाफा तैयार हो गया है और सील कर दिया गया है. जैसे ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इसकी मांग की जाएगी इसको सौंप दिया जाएगा.
महागठबंधन बनाने में लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका