बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कान पकड़कर करवाएंगे इनसे जातिगत जनगणना', कास्ट सेंसस पर लालू ने RSS और BJP पर बोला हमला - Lalu Yadav

Lalu Yadav Attacks BJP And RSS: पिछले कुछ समय से देश में जाति जनगणना की मांग तेजी से उठ रही है. आरएसएस ने भी इसका समर्थन करने का संकेत दिया है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इसको लेकर बीजेपी और संघ को घेरा है. उन्होंने कहा कि इनकी क्या औकात, जो जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे?

Lalu Yadav
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 1:35 PM IST

सिंगापुर से पटना लौटे लालू यादव (ETV Bharat)

पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने जाति जनगणनाको लेकर बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. सिंगापुर से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों का कान पकड़कर और दंड बैठक कराकर इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा कि इनकी क्या औकात है कि ये लोग जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे?

'जाति जनगणना के लिए मजबूर कर देंगे':लालू यादव ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि हमलोग भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इतना मजबूर कर देंगे कि उन लोगों को देशभर में जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब की एकता दिखाने का समय अब आ चुका है. इसलिए हमें मिलकर आवाज उठाना होगा.

तेजस्वी यादव और लालू यादव (ETV Bharat)

"इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औकात है, जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है."- लालू यादव, अध्यक्ष, आरजेडी

सिंगापुर से लौटे लालू यादव:सोमवार को लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से रुटीन मेडिकल चेकअप के बाद पटना लौट आए. करीब 2 साल पहले सिंगापुर में ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट किया था. हालांकि सिंगापुर से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन आज सुबह-सुबह जाति जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर तगड़ा हमला बोला है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (ETV Bharat)

बिहार यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी:आपको बताएं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. राष्ट्रीय जनता दल आरक्षण के कोटे को बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है. पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार 65 आरक्षण के फैसले को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाले.

ये भी पढ़ें:

10 सितंबर से तेजस्वी यादव का जन संवाद यात्रा, निशाने पर मोदी और नीतीश सरकार, ये है प्लान - Tejashwi Yadav Jan Samvad Yatra

'आरक्षण का मामला 9वीं अनुसूची में शामिल हो या नहीं, जदयू अपनी स्थिति साफ करे' : तेजस्वी के सवाल - RJD protest

'एक धक्का और दो.. जातिवादी उत्पीड़न और असमानता की बेड़ियां तोड़ दो', तेजस्वी के नेतृत्व में RJD का प्रदर्शन - RJD Protest

Last Updated : Sep 3, 2024, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details