सासाराम: रोहतास में बादल हत्याकांड को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार पर दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. बादल की हत्या बताती है कि किस तरह के हालात हैं. बक्सर सांसद ने कहा कि पहले तो अपराधी हत्या करते थे, अब पुलिसकर्मी ही गोली चलाते हैं.
'बिहार में राक्षस राज':सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव पहुंचकर मृतक बादल सिंह के परिवार से मुलाकात की और इंसाफ का भरोसा दिलाया. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में पुलिसिया दमन चल रहा है. पुलिस सत्ता के हनक और पागलपन में काम कर रही हैं. आरजेडी सांसद ने कहा कि बिहार में राक्षस राज है. पहले सत्ता संरक्षित अपराधी गोली मारते थे, वहीं अब सरकारी तंत्र के लोग ही जान लेते हैं.
"बिहार में राक्षस राज चल रहा है. राक्षस राज, जिसको रावण राज बोलते हैं. जहां सत्ता संरक्षित अपराधी ही पहले गोली मारते थे, अब सत्ता के ही तंत्र लोगों को गोली मारते हैं. यही फर्क आया है. अगर मृतक की तेरहवीं तक न्याय नहीं मिला तो हमलोग न्याय की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन करेंगे."- सुधाकर सिंह, आरजेडी सांसद, बक्सर
न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन:सुधाकर सिंह ने कहा कि जब बिहार पुलिस के अधिकारी के सर्विस रिवाल्वर से बेगुनाह की मौत हुई है तो क्यों नहीं आरोपी पुलिसवालों को निलंबित नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर आरोपी पुलिस अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. आरजेडी सांसद ने कहा कि बादल हत्याकांड के बाद परिजन 13 दिन का शोक मना रहे हैं. तेरहवी खत्म होने के पहले अगर बादल के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सासाराम में आंदोलन शुरू करेंगे.