पटना: बिहार के पटना केट्रैफिक एसपी बृहस्पतिवार को पूरी तरह एक्शन में दिखे. लोगों की शिकायत पर एसपी पटना वीरचन्द पटेल पथ पर पहुंचे और खुद गाड़ियों के चालान काटते नजर आए. वीरचंद पटेल पथ पर अक्सर नो पार्किंग में कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं और जाम की समस्या बनी रहती है. इसको देखते हुए पटना ट्रैफिक एसपी के द्वारा गुरुवार को कई नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.
चालान काटने को लेकर विवाद:आरजेडी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर गाड़ियों का लंबा काफिला लगा हुआ था. जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी. इसके बाद नए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान खुद मौके पर पहुंचे और नेताओं के गाड़ियों के चालान काटे गये.
15 से 20 गाड़ियों का काटा गया चालान: दरअसल वीरचंद पटेल पथ में कई पार्टी कार्यालय हैं, जहां आए दिन कोई ना कोई कार्यक्रम होता रहता है. इसको लेकर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में आरजेडी के सदस्यता अभियान के दौरान भी यहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आम जनता की शिकायत पर पटना ट्रैफिक एसपी वहां पहुंचे थे और रोड पर खड़ी 15 से 20 गाड़ियों का चालान उन्होंने काटा है.
'शिकायत सही पाया गया':वहीं ट्रैफिक एसपी ने कहा कि हमें काफी शिकायतें मिलती रहती हैं. लोगों का कहना था कि काफी गाड़ियां यहां रहती हैं. शिकायतों के मद्देनजर हम सर्वे कर रहे थे और लोगों की शिकायतों को सही पाया गया है. टू लेन से भी कम जगह छोड़ी जाती है, जिसके कारण यहां जाम लग जाती है और लोगों को असुविधा होती है.
"15 से 20 गाड़ियों का चालान काटा गया है. मुझे ज्वाइन किए हुए दो दिन हुए हैं और जहां से भी शिकायत आ रही है, मैं जा रहा हूं. यहां आए तो हमने पाया कि जो शिकायत मिली है वो बिल्कुल सही है. पार्टी विशेष से कोई लेना-देना नहीं है. जो भी नियम का उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई होगी."- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना