बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इसे कहते हैं कॉफिडेंस, नतीजे से पहले 4 क्विंटल लड्डू का आर्डर, कार्ड छपवाकर लोगों से कहा- 'विजय उत्सव में जरूर आइए' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD Leader Trick In Vaishali: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं बिहार के वैशाली में राजद नेता चुनाव के नतीजे आने से पहले टोटके का सहारा ले रहे हैं. हाजीपुर लोकसभा सीट पर राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम की जीत के लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा करा रहे हैं, तो निमंत्रण कार्ड छपवाकर विजय उत्सव में बुला रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

वैशाली में नेता जी का टोटका
वैशाली में नेता जी का टोटका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 7:49 PM IST

वैशाली में राजद नेता केदार यादव (ETV Bharat)

वैशाली:हम सभी की अपनी-अपनी जिंदगी में कुछ ऐसे विश्वास और आस्थाएं होती हैं, जिनका भले हमारे पास कोई तर्क न हो मगर हम उनका पालन करते हैं. ये वो टोटके या अंधविश्‍वास हैं, जो हमें हमारे लिए फायदेमंद लगते हैं. न सिर्फ आम आदमी बल्‍क‍ि हमारे नेता भी ऐसे टोटके करते हैं. इसकी बानगी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले देखने को मिला है. जहां राजद नेता ने चार क्विंटल लड्डू का आर्डर और कार्ड छपवाकर लोगों को विजय उत्सव में आने का न्यौता दिया है.

वैशाली में नतीजे आने से पहले जश्न: हम बात कर रहे हैं वैशाली के हाजीपुर लोकसभा सीट पर राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम की. उनकी जीत सुनिश्चित हो सके इसके लिए राजद के स्थानीय नेता ने अजब-गजब टोटका अपनाया है. इस टोटके के तहत 4 जून को वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित तेजस्वी यादव चौक पर एक भव्य जागरण और सत्यनारायण भगवान की पूजा और प्रसाद वितरण किया जाएगा. इसके लिए साढ़े चार क्विंटल लड्डू बनाने का भी आर्डर दिया गया है.

चार क्विंटल लड्डू का आर्डर:इस पूरे टोटके के सूत्रधार हैं भगवानपुर के स्थानीय राजद नेता केदार यादव. केदार यादव ने बताया कि हम लोग को पूरा कॉन्फिडेंस है कि हमारे नेता भारी मत को जीत रहे हैं. जनता की मुस्कुराहट और रुझान बता रहा है कि जीत गए हैं. उनके जीत के जश्न के लिए कार्ड भी छपवाया गया है. निमंत्रण कार्ड दर्जन भर विधायकों को भी भेजने की तैयारी है. 4 जून को सुबह 7 बजे से जागरण का कार्यक्रम किए हैं.

"यह टोटका पहले कद्दावर दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए आजमा चुके हैं. अब यह टोटका शिवचंद्र राम के लिए आजमा रहे हैं. उनकी भी जीत पक्की होगी. उन्हें सभी जाति-धर्म के लोगों का वोट प्राप्त हुआ है"-केदार यादव, आरजेडी नेता, भगवानपुर

दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद पर आजमा चुके हैं टोटका:केदार यादव ने बताया कि यह एक टोटका है. इसको वह पहले भी दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए आजमा चुके हैं. इस टोटके से उस वक्त सफलता भी मिली थी. अब यह टोटका शिवचंद्र राम के लिए आजमा रहे हैं. भले ही इस टोटके पर केदार यादव को पूरा भरोसा हो लेकिन सच यह है कि जनता जनार्दन के द्वारा दिए गए वोट के आधार पर जीत सुनिश्चित हो सकती है.

चिराग और शिवचंद्र राम का भाग्य ईवीएम में कैद: बता दें कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान और राजद प्रत्याशी शिवचंद राम का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. किसके किस्मत में जीत है और किसके किस्मत में हार इसका फैसला चार जून को हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

नकली 'हनुमान' की बात छोड़िए, मैं हूं लालू का 'राम और शिव' - Hajipur Lok Sabha Seat

'उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को लड़वाया, चिराग को भी हार की मुबारकबाद'- तेजस्वी यादव - Lok Sabha Election 2024

तेजस्वी से एयरपोर्ट पर मिली नन्ही बच्ची, कहा- 'हम आपके फैन हैं, आप नौकरी देते हैं ना' - Little Girl With Tejashwi Yadav

बिहार में हेलीकॉप्टर से सियासी मैदान जोत रहे नेता, 73 के मोदी और 34 के तेजस्वी बहा रहे पसीना - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details