बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार', BJP नेता की हत्या पर भड़के तेजस्वी, कहा- इधर-उधर में मस्त-व्यस्त और पस्त हैं CM - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav On Bihar Crime: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में बीजेपी नेता की हत्या के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है. अपराधी जब चाहे, जहां चाहे किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे है.

Tejashwi Yadav
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:12 PM IST

पटना:सोमवार सुबह राजधानी पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने राज्य सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है. वहीं, इसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम से बिहार संभल नहीं रहा है.

'सीएम से बिहार नहीं सभल रहा':आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से बीजेपी नेता की हत्या का सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए लिखा कि एनडीए के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर है. इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त सीएम नीतीश कुमार से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा है.

"बिहार में सत्ता संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है. अपराधी जब चाहे, जहां चाहे किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे है. एनडीए के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर है. इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त सीएम से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बिहार में अपराधियों का बोलबाला:वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध बढ़ रहा है. यही कारण है कि सरकार अपराधियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से प्रशासन के लोग अपराधियों को खुलेआम घटना का अंजाम देने के बाद भी गिरफ्तार नहीं करते हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि एनडीए के नेता 2005 से जिस कैसेट का बार-बार बजा रहे हैं, उसका जवाब सदन में हमारे नेता तेजस्वी यादव ने दे दिया था.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (ETV Bharat)

"जिस तरह से पटना सिटी में भाजपा नेता को गोली मारी गई है, उससे साफ पता चलता है कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. भाजपा और जदयू के लोग अपने मन से शासन को चला रहे हैं, जबकि बिहार की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. कब किसको गोली मार दी जाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है. यह सरकार अपराधियों को संरक्षित करने का काम कर रही है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

ये भी पढ़ें:पटना में BJP नेता की हत्या, चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली - MURDER IN PATNA

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details