पटना: मोतिहारी में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर घेरा तो अब तेजस्वी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम काम की बात तो करते नहीं हैं, सिर्फ मुझे और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं.
"बेड को भी जंगल से जोड़ दिया. सब लोगों को बेड खाली कर देना चाहिए. और कुछ बचा है. काम की बात तो करते नहीं हैं, खाली गाली देने आते हैं तेजस्वी और लालू जी को. वो बताएं कि 10 साल में क्या किया? 39 सांसद जीतकर गए, बिहार के लिए क्या किया उन्होंने?"- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल
क्या बोले पीएम मोदी?: दरअसल, मोतिहारी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेड रेस्ट वाले बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा. मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत न पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो.'
छपरा पर की घटना पर छलका तेजस्वी का दर्द:छपरा की घटना पर तेजस्वी ने कहा सूचना मिली है दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह चुनाव के बाद की घटना है और प्रशासन के लोगों से उनकी बात हुई है. प्रशासन के लोगों ने आश्वस्त किया है कि दो शख्स को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार को भी आज शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गोली लगी है, एक मौके पर मौत हो गई और एक की सदर अस्पताल में मौत हुई है. एक को कमर के आसपास गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है.