झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पलामू में राजद को बड़ा झटका, सपा में शामिल हुईं ममता भुइयां, आंखों से छलक पड़े आंसू

ममता भुइयां ने राजद का दामन छोड़ सपा का दामन थाम लिया है. वह लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी थीं.

Mamta Bhuiyan joined SP
सपा में शामिल होने के दौरान ममता भुइयां (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

पलामू:पलामू लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर इंडिया ब्लॉक की प्रत्याशी रहीं ममता भुइयां समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं. ममता भुइयां को छतरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है और उन्हें सिंबल भी दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी की सदस्यता और सिंबल स्वीकार करते वक्त ममता भुइयां भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. ममता भुइयां ने कहा कि छतरपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है, जिस कारण उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है.

सपा में शामिल हुईं ममता भुइयां (ईटीवी भारत)

समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गोंड ने कहा कि ममता भुइयां छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन राजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया. समाजवादी पार्टी का कारवां बढ़ रहा है, गुरुवार को भी कई लोग पार्टी में शामिल होंगे.

ममता भुइयां लोकसभा चुनाव के बाद से ही छतरपुर से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही थीं. छतरपुर विधानसभा सीट इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के खाते में चली गई है. गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता भुइयां ने भाजपा प्रत्याशी वीडी राम के खिलाफ चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details