रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मानसून सत्र के दौरान सदन में दिए गए चार शहरों में डेमोग्राफी चेंज वाले बयान सहयोगी पार्टी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को असहज कर रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा जहां इसे अपना एजेंडा का हिस्सा मानकर मुख्यमंत्री के बयान को सही बता रहा है तो राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस इसे गठबंधन धर्म के खिलाफ दिया बयान बता रहा है.
हेमंत सोरेन के डेमोग्राफी चेंज वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद के वरिष्ठ नेता राजेश यादव कहते हैं कि उनका बयान भाजपा के एजेंडे को मजबूत करने वाला है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या सिर्फ चार जिलों में डेमोग्राफिक चेंज हुआ है? हेमंत सोरेन चार शहरों का जिक्र कर किस ओर इशारा करना चाह रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि अगर झामुमो अपने एजेंडे पर चलेगा तो राजद का अपना एजेंडा है. झामुमो को यह ध्यान में रखना चाहिए कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए हमारा गठबंधन हुआ है.
हेमंत सोरेन का विधानसभा में दिया बयान गलत- कांग्रेस
झारखंड मुक्ति मोर्चा के दूसरे सहयोगी दल, कांग्रेस ने भी सदन के अंदर हेमंत सोरेन के बयान को गलत बताते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार में इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर बयान देने से पहले गठबंधन दलों के साथ मिलकर बात करना चाहिए.
धार्मिक ध्रुवीकरण करने वालों से मुख्यमंत्री ने पूछा था सवाल- मनोज पांडेय
विधानसभा में हेमंत सोरेन के उठाये सवाल को वाजिब बताते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जो लोग सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करने के लिए डेमोग्राफी चेंज की बात कहते हैं उनके लिए यह सवाल था कि रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद का डेमोग्राफिक चेंज कैसे हुआ और किन लोगों की वजह इन शहरों में आदिवासियों की संख्या घटी है. इस पर भी बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि हकीकत है. मनोज पांडेय ने कहा कि झामुमो का अपना एजेंडा है और उनका अपना एजेंडा है, हम सब महागठबंधन में हैं.
जिन शहरों का हेमंत सोरेन ने किया जिक्र, वहां कांग्रेस मजबूत, इन शहरों में बिहार से आये लोग की अधिकता की वजह से राजद भी नाराज