बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोकामा, लखीसराय और बड़हिया में मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा'- RJD ने चुनाव आयोग से की शिकायत - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

munger lok sabha seat बिहार में चौथे चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में दो पक्षों के बीच झड़प में चार लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. मोकामा और बड़हिया से भी वोट देने से रोकने की शिकायत मिली है. राजद ने इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी है. पढ़ें, विस्तार से.

मनोज झा.
मनोज झा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 5:52 PM IST

Updated : May 13, 2024, 6:31 PM IST

मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद. (ETV Bharat)

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा क्षेत्रमें कथित रूप से वोटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई है. लखीसराय, मोकामा और बड़हिया के कुछ बूथों पर मतदाताओं को धमकाने की बात सामने आयी है. राष्ट्रीय जनता दल ने इसे गंभीरता से लिया है. राजद के सांसद मनोज झा, पार्षद कारी सोहेब और प्रवक्ता शक्ति यादव ने चुनाव आयोग से इस बाबत लिखित शिकायत की.

प्रशासन मदद नहीं कर रहाः मनोज झा आज पटना स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे. उनके पास राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर वाला पत्र था. पत्र में जिला प्रशासन के खिलाफ भी शिकायत की गयी है. लिखा गया है कि प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है. पत्र के अन्त में चुनाव आयोग से अनुरोध किया गया है कि उक्त मामलों को संज्ञान में लेकर तत्वरित कार्यवाही की जाए. जिससे मतदान से वंचित लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सकें.

पत्र दिखाते मनोज झा. (ETV Bharat)

किस-किस बूथ की दर्ज की गयी शिकायतः पत्र में लिखा था कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत मोकामा विधान सभा के बूथ संख्या 200, 201, 202, 205, 207, 208, 209, 210, 211, 212, 213, 219, 221, 222, 223, 224, 225, 226, 227, 228, 229, 232, 233, 234, 235, 236 लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 236, 237, 238, 265, 266, 349, 392 बड़हिया नगर परिषद की सभी 29 बूथों पर एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के 157, 179 को जदयू समर्थकों द्वारा कब्जा कर गरीब कमजोर लोगों को मतदान करने नहीं दिया जा रहा है.

प्रधानमंत्री को सब माफ हैः मनोज झा ने कहा कि सरकार प्रशासन के माध्यम से हार का अंतर कम करने की कोशिश कर रही है. उन्हें विश्वास है कि मुंगेर सीट वह जीत रहे हैं. एक सवाल के जवाब में मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग के बारे में वह टिप्पणी नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर अखबारों में इश्तहार के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री जी को सब माफ है. एनडीए के पास इतना धनबल है कि अखबारों में इतने बड़े-बड़े विज्ञापन दे सकती है. यह लड़ाई धनबल और जनता बल की है.

राजद का पत्र. (ETV Bharat)

"प्रधानमंत्री इतना डर गए हैं बिहार से की सड़क पर उतर आए हैं और अब सड़क पर तो छोड़िए रोटियां बेल रहे हैं, प्रधानमंत्री लंगर में खड़े हो जा रहे हैं. उनके चेहरे पर हार का डर दिख रहा है."- मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद

इसे भी पढ़ेंः '..वरना गोली मार देंगे', मुंगेर के वोटर्स का आरोप- 'पार्टी विशेष' के कार्यकर्ताओं ने पक्ष में वोट नहीं देने पर दी धमकी - STONE PELTING IN LAKHISARAI

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में 742 मतदान केन्द्रों पर मतदान, वोटर्स में उत्साह, हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन - VOTING IN MUNGER

इसे भी पढ़ेंः क्या लालू का सियासी 'चक्रव्यूह' भेद पाएंगे नीतीश के ललन, जानिये बिहार की हॉट सीट मुंगेर का पूरा समीकरण - MUNGER LOK SABHA SEAT

Last Updated : May 13, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details