बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अब कौन ले रहा क्रेडिट' राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा के आदेश पर भड़की आरजेडी

Bihar Politics: आरजेडी ने नीतीश सरकार द्वारा तेजस्वी यादव और 17 मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के आदेश पर निशाना साधा है. मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 17 महीने बनाम 17 साल की जांच करा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पर नीतीश क्रेडिट लेने का आरोप लगाते थे लेकिन अब बीजेपी उनकी तस्वीर तक को स्थान नहीं दे रही है. बिहार पुलिस में बंपर बहाली के टेम्पलेट से नीतीश कुमार गायब दिखे.

'अब कौन ले रहा क्रेडिट' राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा मामले पर आरजेडी का बड़ा हमला
'अब कौन ले रहा क्रेडिट' राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा मामले पर आरजेडी का बड़ा हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 1:37 PM IST

भाजपा और राजद आमने-सामने

पटना:बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच संग्राम छिड़ा है. राष्ट्रीय जनता दल कोटे के 17 मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा के आदेश सरकार के द्वारा निर्गत किए गए हैं. सरकार के स्तर पर विभागों में हुई गड़बड़ियों की जांच कराई जाएगी.

भाजपा और राजद आमने-सामने:एनडीए सरकार के फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल ने आपत्ति जताई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि नीतीश कुमार भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं. वहीं भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया है. भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार के जरिए धन का अर्जन करते हैं.

"प्रदेश में सुशासन की सरकार है और गड़बड़ी करने वाले चाहे अदना हो या खास कभी बख्शे नहीं जाएंगे. राजद की पहचान भ्रष्टाचार से है. राजद भ्रष्टाचारियों की फौज है, जहां पद और पावर मिला धंधा शुरू कर देते हैं. कई घोटाले उनके कार्यकाल में हुए हैं. मंत्रियों के कार्यकाल की जांच सरकार करना चाहती है तो इसके लिए वह बेचैन क्यों हैं. अगर पाक साफ हैं तो उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए."- प्रभाकर मिश्रा,भाजपा प्रवक्ता

राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल की जांच के आदेश पर शक्ति यादव: राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. बिहार की जनता परेशानी उठा रही है. इस पर सब ने चुप्पी साथ रखी है और राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्रियों की जांच करने की बात कर रहे हैं. हमें किसी बात का डर नहीं है.

"जांच करनी है तो 17 महीने बनाम 17 साल कर लें. जब हम लोग सरकार में थे तो क्रेडिट देने का भी काम करते थे और नीतीश कुमार की तस्वीर भी छपती थी, लेकिन भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार की तस्वीर लगाना भी बंद कर दिया. बिहार की जनता इनको सोटा लेकर रगेद देगी."- शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

एनडीए सरकार का बड़ा फैसला: बिहार में एनडीए सरकार के गठन होते ही मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद कोटे के मंत्रियों के विभागों की समीक्षा का निर्देश दिया है. नीतीश सरकार का ये बड़ा फैसला माना जा रहा है. यह समीक्षा 1 अप्रैल 2023 से अब तक की होगी. इस दौरान आरजेडी सरकार के मंत्रियों द्वारा लिए गए फैसले की सरकार समीक्षा करेगी.

इसे भी पढ़ें-

20 फरवरी से तेजस्वी यादव निकालेंगे बिहार यात्रा, जनता को बताएंगे 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि

'उनके चक्कर में मत आइये', लालू के 'दरवाजा खुले' होने वाले बयान पर CM नीतीश का जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details