पटनाः बिहार की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझाणों में राजद गठबंधन कई सीटों पर आगे चल रहा है. राजद को इस बार कई सीटों पर जीत की उम्मीद है वहीं पार्टी को गड़बड़ी की भी आशंका है. इसलिए राजद ने अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के अंतिम राउंड तक काउंटिग हॉल में डटे रहने को कहा है.
क्या लिखा है ट्विट परः मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला गया. जिसमें लिखा था- "बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है. हालाँकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है. अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है. अंतिम चरण तक डटे रहना है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. किसी भी तरह की धांधली की सूचना फ़ौरन दें. हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि अपनी वेबसाइट पर आँकड़े निरंतर अपडेट करते रहें. सभी साथी वहीं जमे रहे."