बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अंतिम चरण तक डटे रहना है, इंडिया गठबंधन की बन रही सरकार'- RJD ने ट्विट कर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौंसला - BIHAR Lok Sabha Election Results 2024 - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

बिहार की सभी सीटों पर मतगणना जारी रही है. राजद को इस बार कई सीटों पर जीत की उम्मीद है वहीं पार्टी को गड़बड़ी की भी आशंका है. इसलिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अंतिम समय तक काउंटिग हॉल में रहने को कहा है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 1:08 PM IST

पटनाः बिहार की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझाणों में राजद गठबंधन कई सीटों पर आगे चल रहा है. राजद को इस बार कई सीटों पर जीत की उम्मीद है वहीं पार्टी को गड़बड़ी की भी आशंका है. इसलिए राजद ने अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के अंतिम राउंड तक काउंटिग हॉल में डटे रहने को कहा है.

क्या लिखा है ट्विट परः मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला गया. जिसमें लिखा था- "बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है. हालाँकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है. अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है. अंतिम चरण तक डटे रहना है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. किसी भी तरह की धांधली की सूचना फ़ौरन दें. हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि अपनी वेबसाइट पर आँकड़े निरंतर अपडेट करते रहें. सभी साथी वहीं जमे रहे."

सभी 40 सीटों पर हो रही है मतगणनाः बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना चल रही है. महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस 9 सीटों पर, सीपीआई एक सीट, सीपीआईएमएल 4 और वीआईपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं एनडीए खेमे से भाजपा 17, जदयू 16, लोजपा (आरवी) 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः क्या बिहार के ये तीन केंद्रीय मंत्री बचा पाएंगे अपनी सीट? जानें आरा, बेगूसराय और उजियारपुर का हाल - BIHAR Lok Sabha Election Results 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details