पटना:महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर आज दिल्ली में मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक होगी. जिसमें कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अशोक गहलोत और आरजेडी की तरफ से मनोज झा और संजय यादव शामिल होंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी शामिल होने की संभावना है. महागठबंधन की बैठक 11 बजे से शुरू होगी.
क्यों फंसा है मामला?: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. कांग्रेस 11 से 12 सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़ी है. वामपंथी दल 7 से 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, जबकि आरजेडी इनको इतनी सीट देने पर राजी नहीं है. यही कारण है कि मामला अभी तक नहीं सुलझ सका है.
कांग्रेस ने मामला आलाकमान को सौंपा:सीट शेयरिंग को लेकर 16 मार्च को सदाकत आश्रम में कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी. बिहार में गठबंधन का मामला सुलझता हुआ नहीं देखते हुए गठबंधन के फॉर्मूले का फैसला आलाकमान को लेने के लिए अधिकृत किया गया था.