बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में RJD और कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक, सीट शेयरिंग पर लगेगी अंतिम मुहर! - lok sabha election 2024

Seat Sharing In Mahagathbandhan: आज महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला हो सकता है. इसको लेकर आरजेडी और कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक होनी है. जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं.

RJD and Congress meeting in Delhi
RJD and Congress meeting in Delhi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 10:23 AM IST

पटना:महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर आज दिल्ली में मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक होगी. जिसमें कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अशोक गहलोत और आरजेडी की तरफ से मनोज झा और संजय यादव शामिल होंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी शामिल होने की संभावना है. महागठबंधन की बैठक 11 बजे से शुरू होगी.

क्यों फंसा है मामला?: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. कांग्रेस 11 से 12 सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़ी है. वामपंथी दल 7 से 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, जबकि आरजेडी इनको इतनी सीट देने पर राजी नहीं है. यही कारण है कि मामला अभी तक नहीं सुलझ सका है.

कांग्रेस ने मामला आलाकमान को सौंपा:सीट शेयरिंग को लेकर 16 मार्च को सदाकत आश्रम में कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी. बिहार में गठबंधन का मामला सुलझता हुआ नहीं देखते हुए गठबंधन के फॉर्मूले का फैसला आलाकमान को लेने के लिए अधिकृत किया गया था.

कितनी सीट लड़ने की तैयारी में कांग्रेस?:कांग्रेस का कहना कि 2019 लोकसभा चुनाव में जितनी सीटों पर वह चुनाव लड़ी थी, उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. वैसे प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पहले कह चुके है कि कांग्रेस चाहती है कि उससे उतनी सीट मिले लेकिन कांग्रेस किसी बात को लेकर अड़ियल रवैया नहीं अपनाएगी.

ये भी पढ़ें:

पिछली बार से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव से सबक लेकर गलती नहीं दोहराना चाहते तेजस्वी, कांग्रेस और वामपंथी दलों का अलग डिमांड

Last Updated : Mar 18, 2024, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details