राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rising Rajasthan Summit 2024 : प्री समिट में 50 हजार करोड़ से अधिक के साइन होंगे MoU, जानें अब तक के अपडेट्स - RISING RAJASTHAN SUMMIT

माइनिंग में 50 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन कराने की तैयारी. अब तक साइन हो चुके हैं इतने करोड़ के एमओयू.

RISING RAJASTHAN SUMMIT 2024
प्री समिट में 50 हजार करोड़ से अधिक के साइन होंगे MoU (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 7:30 AM IST

जयपुर : जयपुर में माइंस और पेट्रोलियम सेक्टर के राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के प्री समिट में 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के एमओयू हस्ताक्षरित कराए जाने की तैयारी है. खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने बताया कि 8 नवंबर को यह आयोजन राजधानी जयपुर में होगा. उन्होंने जानकारी दी कि इंवेस्टमेंट समिट में अब तक आयोजित रोड शो में माइनिंग सेक्टर के 44721 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित हो चुके हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को पी रविकांत ने खनिज भवन में समीक्षा बैठक भी ली. बैठक में बताया गया कि राइजिंग राजस्थान प्री समिट के लिए एमओयू प्रस्तावों के लिए संबंधित निवेशकों से संपर्क बनाया जा चुका है.

निवेश, रोजगार और राजस्व पर फोकस :प्रमुख सचिव खान टी. रविकांत ने कहा कि राज्य का माइनिंग सेक्टर निवेश, रोजगार और राजस्व की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ रहा है।l. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माइनिंग सेक्टर के स्थानीय स्तर पर और अधिक निवेश लाने के प्रयास किये जाएं, ताकि 8 नवंबर को आयोजित प्री समिट में माइनिंग और पेट्रोलियम सेक्टर से और अधिक निवेश प्रस्तावों के एमओयू हस्ताक्षरित हो सके. उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान प्री समिट के माध्यम से राजस्थान की खनिज संपदा और खनन क्षेत्र की संभावनाओं से प्री समिट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के साथ ही देश दुनिया के माइनिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को रुबरु कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -यूडीएच विभाग को 1.25 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य, 14 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान प्री समिट

थीम बेस्ड प्री समिट :टी. रविकांत ने बताया कि खान विभाग की ओर से आयोजित प्री समिट को थीम बेस्ड रखा गया है. प्री समिट में माइनिंग सेक्टर से जुड़े एसोसिएशनों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों, निजी क्षेत्र के निवेशकों और देशभर के एकेडेमिशिएंस को भी जोड़ा जाएगा, ताकि प्री समिट बहुआयामी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details