ऋषिकेश:देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार चोरियों का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से एक 32 बोर का तमंचा, दो चाकू और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों का एक साथी अभी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी आपराधिक मामलों में पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं.
देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने गुरुवार को तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए ऋषिकेश के मीरा नगर निवासी आदेश कुमार, गंगा विहार कॉलोनी निवासी सुधांशु थपलियाल, सुमन विहार निवासी अर्जुन मालिक और मीरा नगर निवासी रविंद्र सिंह कैंतूरा के घर हुई चोरी का खुलासा किया.
पुलिस ने चार चोरियों का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया (VIDEO-ETV Bharat) एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि चोरों के कब्जे से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात, भगवान की मूर्तियां, मोबाइल और नकदी बरामद की गई है. सभी शातिर चोर हलवाई और पुताई का काम करते हैं. हलवाई का काम करने के लिए कई बार ऋषिकेश आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बंद पड़े घरों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेनी कुमार, संजय और विकास निवासी हस्तिनापुर मेरठ के रूप में हुई है. जबकि फरार आरोपी का नाम मोहित निवासी मुरादाबाद है.
एसपी देहात ने बताया कि सेनी कुमार पर कई राज्यों में आपराधिक मामलों के 19 मुकदमे दर्ज हैं. संजय पर भी आठ मुकदमे दर्ज हैं. जबकि विकास पर चार मुकदमे दर्ज हैं. सभी मामलों में तीनों आरोपी कई बार जेल की हवा खा चुके हैं. अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ेंःचार्ज संभालते ही एक्शन में दिखी देहरादून एसपी देहात बलूनी, ऋषिकेश में चोरी की बढ़ती वारदातों पर जताई नाराजगी